शेफ से लिंकअप की खबरों पर जैकी श्रॉफ की बेटी ने तोड़ी चुप्पी, 6 दिन पहले वायरल हुई थी ऐसी फोटो

Published : Dec 23, 2020, 11:22 AM IST

मुंबई. जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। एबन हायम्स से उनके ब्रेकअप को एक महीना हो चुका है। इस बीच दुबई के शेफ के साथ उनकी तस्वीर सुर्खियों में आई थी, जिसमें वो शेफ को kiss करते दिखाई दी थीं और इसके बाद से उनके लिंकअप की खबरें आने लगी थी। एबन ने भी उस फोटो पर कमेंट किया था कि 'इतने जल्दी मूवऑन कर लिया।' ऐसे में अब इस लिंकअप की खबरों पर कृष्णा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ब्रेकअप से लेकर रिलेशनशिप में आने तक के कई मुद्दों पर बात की है। खुद पर फोकस कर रहीं कृष्णा...

PREV
18
शेफ से लिंकअप की खबरों पर जैकी श्रॉफ की बेटी ने तोड़ी चुप्पी, 6 दिन पहले वायरल हुई थी ऐसी फोटो

कृष्णा ने अपनी सिंगल लाइफ को लेकर बताया कि ये शानदार है। उन्होंने कहा कि 'उन्हें इस बात से खुशी है कि अब वो पूरी तरह से सिर्फ खुद पर और अपने बिजनेस पर फोकस कर सकती हैं। अब कोई डिस्ट्रैक्शन और ड्रामा नहीं है, जो कि एक रिलेशनशिप में होने लगता है।' 

28

इसके साथ ही कृष्णा ने एबन के साथ ब्रेकअप को लेकर भी बात की और बताया कि आखिर उनके साथ रिश्ता टूटने की क्या वजह रही। इस पर कृष्णा ने कहा कि 'कई चीजें थीं, जिसकी वजह से ऐसा हुआ लेकिन वो इसको प्राइवेट रखना चाहती हैं।' क्योंकि उन्हें लगता है कि उन दोनों ने एहसास किया कि वो दोनों रिलेशनशिप में रहने के बजाय दोस्त के रूप में ज्यादा अच्छे हैं।'
 

38

कृष्णा ने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड के टच में रहने को लेकर कहा कि वो अब भी उनसे टच में में हैं, लेकिन उतना ज्यादा नहीं हैं। उन्हें अपने एक्स के साथ रहने कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। उनका मानना है कि सामान्य तौर उन लोगों को ही इसमें दिक्कत होती है।

48

वहीं, शेफ साल्ट बे के साथ लिंकअप और वायरल हुई फोटो को लेकर भी कृष्णा ने बात की। उनसे मिलने को लेकर कृष्णा ने कहा कि ये उनके जीवन का वाकई में बेहतरीन खाना था। खाना अच्छा होने के साथ-साथ उन्होंने शेफ को बहुत अच्छा परफॉर्मर और मजाकिया बताया। 

58

साल्ट बे को कृष्णा ने बहुत फ्रेंडली बताया और कहा कि उन्होंने उन्हें 3 कोर्स मील सर्व किया था फिर से रिलेशनशिप में आने पर कृष्णा ने कहा, 'अभी तो उनके ब्रेकअप को 1 ही महीना हुआ है। वो इस वक्त को इंजॉय करना चाहती हैं और खुद को वक्त देना चाहती हैं।'
 

68

पर्सनल लाइफ के अलावा कृष्णा ने 2020 में अपने पसंदीदा और नापसंद आने वाले मौके के बारे में भी बताया और कहा कि '2020 का पसंदीदा वक्त वो रहा जब उन्हें परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिला। वो जानती हैं कि ये उन्हें करीब लाया।'
 

78

'2020 का सबसे कम अच्छा वक्त वो उसे मानती हैं जब वो 2 हफ्ते के लिए ऑस्ट्रेलिया में क्वॉरंटीन थी। इसके बाद लंबी फ्लाइट जिसमें कोई सर्विस और एंटरटेनमेंट नहीं था।'

88

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories