अमिताभ की किराएदार बनी 'बरेली की बर्फी' की एक्ट्रेस, करोड़ों कमाने वाली ये 8 हीरोइनें भी रहती हैं भाड़े पर

Published : Oct 21, 2021, 02:59 PM ISTUpdated : Oct 21, 2021, 03:00 PM IST

मुंबई। फिल्म 'बरेली की बर्फी' (Bareilly Ki Barfi) में काम कर चुकी एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) जल्द ही फिल्म 'हम दो हमारे दो' (Hum Do Hamare Do) में नजर आने वाली हैं। वहीं कृति ने अपनी फिल्म 'मिमी' को मिली कामयाबी के बाद खुद को न सिर्फ मर्सिडीज-बेंज मेबैक  GLS 600 SUV कार गिफ्ट की बल्कि अपने लिया एक नया घर भी लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कृति ने अंधेरी में एक नया अपार्टमेंट किराए पर लिया है। खास बात ये है कि ये घर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का है। मतलब कृति सेनन अब बिग बी की किराएदार बन गई हैं।

PREV
19
अमिताभ की किराएदार बनी 'बरेली की बर्फी' की एक्ट्रेस, करोड़ों कमाने वाली ये 8 हीरोइनें भी रहती हैं भाड़े पर

कृति सेनन : 
रिपोर्ट के मुताबिक, कृति ने जो घर किराए पर लिया है वो अंधेरी में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट है, जो अमिताभ बच्चन का है। कृति को यह घर पहली नजर में ही पसंद आ गया था और अब वो इसमें शिफ्ट होने वाली हैं। वैसे, कृति कोई अकेली एक्ट्रेस नहीं हैं जो किराए के घर में रह रही हैं। उनके अलावा भी बॉलीवुड में कई हीरोइनें हैं, जो करोड़ों कमाने के बाद भी भाड़े के घर में रह रही हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस...

29

कैटरीना कैफ : 
2003 से इंडस्ट्री में एक्टिव कैटरीना के पास आज भी इंडिया में खुद का घर नहीं है। वो अभी भी मुंबई में किराए से रहती हैं। कैटरीना फिलहाल मुंबई के अंधेरी वेस्ट के मौर्या हाउस में अपनी बहन इसाबेल के साथ रहती हैं। शुरुआती दिनों में कैटरीना बांद्रा के गुलदेव सागर में रहती थीं। 2014 में वे ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ कार्टर रोड स्थित सिल्वर सेंड अपार्टमेंट (रेंटल) में शिफ्ट हुई थीं लेकिन 2016 की शुरुआत में दोनों अलग हो गए और इसके बाद कैटरीना अंधेरी में किराए से रहने लगीं।

39

जैकलीन फर्नांडीज : 
सलमान खान के साथ फिल्म 'किक' में उनकी हीरोइन रह चुकीं जैकलीन को बॉलीवुड में वैसे तो 12 साल हो चुके हैं, लेकिन अब भी उनके पास खुद का घर नहीं है और वो किराए के घर में रहती हैं। जैकलीन फिलहाज प्रियंका चोपड़ा के घर में किराए से रहती हैं। कुछ महीने पहले ही जैकलीन ने प्रियंका चोपड़ा का जुहू, मुंबई स्थित अपार्टमेंट 'कर्मयोग' किराए पर लिया है। जैकलीन फिलहाल प्रियंका के इसी आलीशान घर में किराए से रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन हर महीने प्रियंका को 6.78 लाख रुपए किराए के तौर पर देती हैं।

49

हुमा कुरैशी : 
बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हुमा कुरैशी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर-1 और डेढ़ इश्किया-2 में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई। फिलहाल हुमा कुरैशी मुंबई के अंधेरी इलाके में अपने भाई साकिब सलीम के साथ 5 BHK फ्लैट में किराए पर रह रही हैं।

59

परिणीति चोपड़ा :
प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा भी मुंबई में किराए से रहती हैं। फिल्म 'लेडिज वर्सेज रिक्की बहल' से करियर शुरू करने वाली परिणीति चोपड़ा मुंबई के एक उपनगरीय इलाके में किराए से रहती हैं। परिणीति को बॉलीवुड में 10 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनके पास भी अपना घर नहीं है।

69

अदिति राव हैदरी :
फिल्म 'पद्मावत' में काम कर चुकीं अदिति राव हैदरी पिछले कई सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं। अदिति का अपना घर हैदराबाद में है, जहां उनका परिवार रहता है। अदिति फिलहाल अंधेरी स्थित एक अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में रहती हैं।

79

इलियाना डिक्रूज : 
मशहूर फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली इलियाना डिक्रूज हाल ही में अक्षय के साथ फिल्म ‘रुस्तम’ में नजर आई थीं। इलियाना मूल रूप से गोवा की रहने वाली हैं और मुंबई में अंधेरी स्थित एक अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में रह रही हैं।
 

89

चित्रांगदा सिंह :
2005 में फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' की एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी मुंबई में किराए के घर में ही रहती हैं। चित्रांगदा, 2010 से किराए के मकान में रहती हैं। हालांकि, खबरें हैं कि उन्होंने अंधेरी में एक नया घर खरीदा है और जल्द ही उसमें शिफ्ट हो सकती हैं। बता दें कि चित्रांगदा ने गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी की थी। हालांकि, 2013 में दोनों अलग हो गए थे और दो साल बाद 2015 में फाइनली डिवोर्स हो गया।

99

ऋचा चड्ढा :
गैंग्स ऑफ वासेपुर, फुकरे, मसान, कैबरे, सरबजीत, तमंचे और मैं और चार्ली जैसी फिल्मों में काम कर चुकी ऋचा चड्ढा पिछले कई सालों से वर्सोवा स्थित किराए के एक फ्लैट में रहती हैं। ऋचा चड्ढा को फिल्म इंडस्ट्री में 12 साल हो चुके हैं लेकिन अब तक मुंबई में उनका अपना घर नहीं है।

ये भी पढ़ें-

अपनी पीठ की नुमाइश करती दिखी ये हीरोइन तो करीना कपूर की होने वाली भाभी संग इस हाल में दिखे अर्जुन कपूर

कार के अंदर से ही कैमरे को घूरता दिखा करीना कपूर का छोटा बेटा, इस बार मां नहीं इनकी गोद में आया नजर

जब सिर्फ टॉवल पहनकर डांस करने काजोल को किया गया था मजबूर, न चाहते हुए भी करना पड़ा था वो काम

टाइट कपड़ों में दिखे करीना कपूर के मोटे-मोटे हाथ, चाय पीते घर के बाहर स्टाइल मारती आई नजर, PHOTOS

बिना मेकअप बदली मलाइका अरोड़ा के चेहरे की रंगत, आंखों में उदासी लिए आधी रात यहां आई नजर, ये भी दिखे

आखिर ऐसा क्या हुआ काजोल सरेआम लड़ भिड़ी बहन से, बेटियों को झगड़ता देख मां को उठाना पड़ा ऐसा कदम

सनी देओल की पत्नी फिल्मी पार्टियों से रहती है दूर, देखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है धर्मेन्द्र की बड़ी बहू

शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories