कृति सेनन :
रिपोर्ट के मुताबिक, कृति ने जो घर किराए पर लिया है वो अंधेरी में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट है, जो अमिताभ बच्चन का है। कृति को यह घर पहली नजर में ही पसंद आ गया था और अब वो इसमें शिफ्ट होने वाली हैं। वैसे, कृति कोई अकेली एक्ट्रेस नहीं हैं जो किराए के घर में रह रही हैं। उनके अलावा भी बॉलीवुड में कई हीरोइनें हैं, जो करोड़ों कमाने के बाद भी भाड़े के घर में रह रही हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस...