कुछ कुछ होता है के 'छोटे सरदार' ने की सीक्रेट वेडिंग, गर्लफ्रेंड डेलना संग पारसी रीति-रिवाज से की शादी

मुंबई। 22 साल पहले आई शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) की सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) में छोटे सरदार का किरदार निभाने वाले एक्टर परजान दस्तूर (Parzaan Dastur) ने शादी कर ली है।  परजान ने अपनी गर्लफ्रेंड डेलना श्रॉफ से शादी की है। इनकी शादी पारंपरिक पारसी रीति-रिवाज से हुई। शादी के बाद कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2021 2:17 PM IST
18
कुछ कुछ होता है के 'छोटे सरदार' ने की सीक्रेट वेडिंग, गर्लफ्रेंड डेलना संग पारसी रीति-रिवाज से की शादी

फोटो में परजान ट्रेडिशनल व्हाइट ड्रेस में नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी वाइफ डेलना मरून साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि परजान और डेलना ने 2019 में इंगेजमेंट की थी।

28

परजान दस्तूर ने शादी की फोटो में पत्नी डेलना और खुद को टैग करते हुए लिखा- स्टार इज शाइनिंग। बता दें कि 4 महीने पहले परजान ने सोशल मीडिया पर इस बात के संकेत दिए थे कि वो नए साल यानी जनवरी, 2021 में शादी कर सकते हैं। 

38

परजान ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे डेलना के सामने घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते नजर आए थे। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- साल भर पहले यही वो खूबसूरत दिन था, जब उसने हां कहा था और अब 4 महीने बाद शादी हो जाएगी।

48

परजान दस्तूर ने 'कुछ कुछ होता है' के अलावा फिल्म 'हम तुम' में अपनी आवाज भी दी थी। सबसे पहले परजान धारा रिफाइंड के जलेबी वाले विज्ञापन से मशहूर हुए थे। इसके बाद वो 2009 में पीयूष झा की फिल्म 'सिकंदर' में लीड रोल में भी दिखाई दिए थे। 

58

'सिकंदर' में परजान ने एक फुटबॉलर की भूमिका निभाई थी। परजान अब अपना एक प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं, जिसमें शॉर्ट फिल्में बनाई जाती हैं।

68

परजान ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि वो शाहरुख खान के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं। 

78

परजान ने 'कुछ कुछ होता है' के बाद 'मोहब्बतें', 'कहो न प्यार है', 'हाथ का अंडा', 'ब्रेक के बाद', 'कहता है दिल बार बार', 'हम तुम परजानिया' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में काम किया है। 

88

पत्नी डेलना श्रॉफ के साथ परजान दस्तूर।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos