मम्मी सोहा और पापा कुणाल के साथ रणथंबोर के जंगलों में एन्जॉय कर रहीं सैफ की भांजी

Published : Dec 10, 2019, 08:47 AM IST

मुंबई. सैफ अली खान और सोहा अली खान की मां शर्मिला टैगोर ने हाल ही में अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए शर्मिला परिवार के साथ राजस्थान के रणथंबोर नेशनल पार्क पहुंचे। इस मौके की पटौदी परिवार की दूसरी तस्वीर वायरल हो रही है। लेकिन इस बार तैमूर करीना और सैफ नहीं बल्कि कुणाल खेमू, सोहा अली खान और इनाया की फोटो वायरल हो रही है।

PREV
14
मम्मी सोहा और पापा कुणाल के साथ रणथंबोर के जंगलों में एन्जॉय कर रहीं सैफ की भांजी
इससे पहले करीना कपूर खान, सैफ अली खान और तैमूर अली खान की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई थी।
24
अब इनाया अपने मम्मी पापा के साथ नेशनल पार्क की सैर पर निकलीं हैं। इस फोटो को कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हम सफारी।'
34
वहीं, अगर फोटो की बात की जाए तो इसमें इनाया ने विंटर कैंप के साथ जैकेट पहनी और जीप में काफी खुश दिखाई दे रही हैं। उनका ध्यान कैमरे की ओर ना होकर सामने की ओर है। ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने कोई दिलचस्प चीज सामने देखी हो। उनका ध्यान ही नहीं हट रहा है।
44
कुणाल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आखिरी बार मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' में नजर आए थे। अब वो 'मलंग' में नजर आने वाले हैं। इसमें अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी जैसे कलाकार एक्टिंग करते देखे जाएंगे। इसे अगले साल यानी 14 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Recommended Stories