आमिर खान ने सुनाई पहली बार दिल टूटने की कहानी, रीना, किरण नहीं कोई और ही थी वह लड़की

एंटरटेनमेंट डेस्क. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म का सॉन्ग 'फिर न ऐसी रात आएगी' (Phir Na Aisi Raat Ayegi) लॉन्च किया गया, जो कि लव स्टोरी (Love Story) पर बेस्ड है। इस मौके पर आमिर खान ने अपने पहले प्यार को याद किया और बताया कैसे उनका दिल टूट गया था। हालांकि, आमिर की मानें तो यह एकतरफ़ा प्यार था और लड़की इस बारे में कुछ भी नही जानती थी। नीचे स्लाइड्स में जानिए कौन थी वह लड़की और किस-किस के साथ रिलेशनशिप में रह चुके आमिर खान...

Gagan Gurjar | Updated : Jun 30 2022, 08:42 AM IST
16
आमिर खान ने सुनाई पहली बार दिल टूटने की कहानी, रीना, किरण नहीं कोई और ही थी वह लड़की

आमिर ने सॉन्ग लॉन्च के दौरान बताया, "यह तब की बात है, जब मैं टेनिस खेला करता था। वह भी उसी क्लब में आती थी, जिसमें मैं जाता था और फिर एक दिन मुझे पता चला कि वह अपने परिवार के साथ देश छोड़कर जा रही है। मेरा दिल बुरी तरह टूटा और अजीब बात यह है कि इस बारे में उसे कुछ भी पता नहीं था। बस एक चीज़ अच्छी हुई कि मैं बहुत अच्छा टेनिस प्लेयर बन गया। कुछ साल बाद मैंने स्टेट लेवल टेनिस चैंपियनशिप खेली और मैं इसका विजेता बन गया।"

26

अगर आमिर खान के पिछले रिलेशनशिप के बारे में बात करें तो उन्हें पहला सफल प्यार अपने पड़ोस में रहने वाली रीना दत्ता से हुआ था, जिनसे उन्होंने भागकर शादी की थी। यह शादी तकरीबन 16 साल चली थी। रीना से आमिर के दो बच्चे (बेटा जुनैद और बेटी आयरा) हैं। 1986 में हुई यह शादी 2002 में तलाक पर ख़त्म हुई हुई थी। 

36

आमिर खान का दूसरा रिलेशनशिप फिल्म प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर किरण राव के साथ रहा। उन्होंने 2005 में शादी की और 2021 में वे अलग हो गए। आमिर को किरण से आजाद राव खान नाम से बेटा है। 

Related Articles

46

वैसे रिपोर्ट्स में आमिर के एक रिश्ते के बारे में और अक्सर चर्चा होती है। कथिततौर पर वे ब्रिटिश ब्रिटिश जर्नलिस्ट जेसिका हाइंस के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं। दावा यहां तक किया जाता है कि वे जिसका के बेटे जान के नाजायज पिता भी हैं। हालांकि, कभी खुद आमिर ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की।

56

वैसे आमिर खान रिश्तों के बारे में खुलकर बोलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'कॉफ़ी विद करन' के एक एपिसोड में यह स्वीकार किया था कि वे एक टाइम में दो लड़कियों को डेट कर चुके हैं। 

66

अगर बात 'लाल सिंह चड्ढा' की करें तो अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी यह फिल्म हॉलीवुड मूवी 'फ़ॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है। फिल्म में करीना कपूर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

शादी में Sex नहीं है तो आपका पार्टनर दे रहा धोखा, संजय दत्त की बेटी ने कमेंट पढ़ दिया ये जवाब

सलमान खान के बाद अब स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी, लेटर में लिखा- जनाजे उठेंगे

शाहरुख़ खान की 'जवान' के मेकर्स रिलीज से पहले ही मालामाल, इतने करोड़ में बिके फिल्म के OTT राइट्स

31 साल की एक्ट्रेस का दर्द, बोली- वह हनुमान चालीसा बजा रहा था और मुझे काम के बदले सोने को कह रहा था

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos