20 सालों में ऐसे दिखने लगे 'लगान' के कचरा, भूरा और गौरी; 2 किरदार तो अब इस दुनिया में ही नहीं

Published : Jun 15, 2021, 01:10 PM IST

मुंबई। साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' (Lagaan) को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं। 15 जून, 2001 को रिलीज हुई यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी। फिल्म से जुड़ी कई बाते हैं, जिन्हें लोग नहीं जानते। मसलन फिल्म के 'गुरन' यानी एक्टर राजेश विवेक और ईश्वर यानी श्रीवल्लभ व्यास अब इस दुनिया में नहीं हैं तो वहीं कैप्टन एंड्रयू रसेल का किरदार निभाने वाले ब्रिटिश एक्टर पॉल ब्लैकथोर्न अब 'गैंडा बचाओ कैम्पेन' में लगे हुए हैं। इन 20 साल में फिल्म की स्टारकास्ट काफी बदल चुकी है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं कि 'लगान' की स्टारकास्ट आखिर अब कैसी दिखने लगी है। 

PREV
110
20 सालों में ऐसे दिखने लगे 'लगान' के कचरा, भूरा और गौरी; 2 किरदार तो अब इस दुनिया में ही नहीं

प्रदीप रावत
कैरेक्टर - देवा

फिल्म में सिख देवा का किरदार निभाने वाले प्रदीप रावत आमिर खान के साथ फिल्म गजनी में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में भी विलेन के किरदार निभाए हैं।

210

ग्रेसी सिंह 
कैरेक्टर : गौरी

लगान के बाद 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'गंगाजल' जैसी फिल्मों में नजर आईं लगान की गौरी उर्फ ग्रेसी सिंह फिलहाल सीरियल 'संतोषी मां' में काम कर रही हैं। ग्रेसी बीते साल उज्जैन में हुए सिंहस्थ में पहुंची थीं। ग्रेसी ने टीवी सीरियल 'अमानत' में भी काम किया है। 

310

पॉल ब्लैकथोर्न
कैरेक्टर - कैप्टन एंड्रयू रसेल

पॉल ब्लैकथोर्न को वेब सीरिज ड्रेसडेन फाइल्स, लिपस्टिक जंगल और एरो में देखा जा चुका है। वो गैंडा बचाओ अभियान से भी जुड़े हुए हैं। 

410

रघुवीर यादव
कैरेक्टर - भूरा

रघुवीर यादव हाल ही में वेब सीरिज 'पंचायत' में नजर आए थे। इस मूवी में उन्होंने गांव के सरपंच का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। 

510

राज जुत्शी
कैरेक्टर - इस्माइल

राज जुत्शी ने गोविंदा की फिल्म सैंडविच में विलेन का किरदार निभाया है। राजेन्द्रनाथ जुत्शी को कई और फिल्मों में देखा जा चुका है। 

610

यशपाल शर्मा
कैरेक्टर - लाखा

यशपाल शर्मा को 2003 में आई फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' में रणधीर सिंह के रोल के लिए जाना जाता है। यशपाल ने गैंग्स ऑफ वासेपुर और गंगाजल जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया है। 

710

अमीन गाजी
कैरेक्टर - टीपू

अमीन गाजी को पोगो टीवी के शो कम्बाला इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में फरहान सिद्दीकी का रोल निभाने के लिए जाना जाता है। 

810

आदित्य लखिया
कैरेक्टर - कचरा

आदित्य लखिया ने हमराज, कुछ मीठा हो जाए, रामजी लंदनवाले, एक अजनबी, शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्मों में काम किया है। 

910

अखिलेन्द्र मिश्रा
कैरेक्टर - अर्जन

अखिलेन्द्र मिश्रा को मशहूर सीरियल चंद्रकांता में क्रूरसिंह के किरदार के लिए जाना जाता है। अखिलेन्द्र अब भी कई फिल्मों और वेब सीरिज में काम कर रहे हैं।

1010

आमिर खान 
कैरेक्टर : भुवन

आमिर खान अब भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं। वो जल्द ही फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ करीना कपूर भी होंगी। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories