एंटरटेनमेंट डेस्क. 'लगान' जैसी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म से डेब्यू करने के बाद 'गंगाजल' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी सफल फिल्मों को हिस्सा बनना किसी एक्टर के लिए सपने से कम नहीं है। पर एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह के लिए यह सपना बुरी याद बनकर रह गया। दरअसल हुआ यूं कि इस एक्ट्रेस का करियर 2001 में फिल्म 'लगान' से शुरू हुआ और 2003 में 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' पर आकर खत्म हो गया। इसके बाद अगले 11 साल तक ग्रेसी ने कई फिल्मों में काम किया पर उनकी एक भी फिल्म हिट न हो पाई। आखिरकार 2015 में ग्रेसी की आखिरी फिल्म 'चूड़ियां' रिलीज हुई और उसके बाद इस एक्ट्रेस ने उसी टीवी का रुख कर लिया जहां से इनके करियर की शुरुआत हुई थी। जानिए 20 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहीं एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह अब कहां हैं और क्या कर रही हैं...