2001 में रिलीज हुई 'लगान' ग्रेसी के लिए ड्रीम डेब्यू फिल्म साबित हुई। फिल्म सुपर-डुपर हिट रही पर सारा क्रेडिट आमिर खान ले गए। हालांकि, इस फिल्म के लिए ग्रेसी को डेब्यूटेंट कैटेगरी में स्टार स्क्रीन, आईफा और जी सिने अवॉर्ड जरूर दिया गया। इसके बाद ग्रेसी ने 2002 में दो तेलुगु फिल्मों में काम किया जो ठीक-ठाक चलीं।