महज 3 फिल्मों में सिमटकर रह गया इस एक्ट्रेस का करियर, ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी डेब्यू फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'लगान' जैसी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म से डेब्यू करने के बाद 'गंगाजल' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी सफल फिल्मों को हिस्सा बनना किसी एक्टर के लिए सपने से कम नहीं है। पर एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह के लिए यह सपना बुरी याद बनकर रह गया। दरअसल हुआ यूं कि इस एक्ट्रेस का करियर 2001 में फिल्म 'लगान' से शुरू हुआ और 2003 में 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' पर आकर खत्म हो गया। इसके बाद अगले 11 साल तक ग्रेसी ने कई फिल्मों में काम किया पर उनकी एक भी फिल्म हिट न हो पाई। आखिरकार 2015 में ग्रेसी की आखिरी फिल्म 'चूड़ियां' रिलीज हुई और उसके बाद इस एक्ट्रेस ने उसी टीवी का रुख कर लिया जहां से इनके करियर की शुरुआत हुई थी। जानिए 20 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहीं एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह अब कहां हैं और क्या कर रही हैं...

Akash Khare | Published : Jul 20, 2022 2:25 AM IST / Updated: Jul 20 2022, 07:57 AM IST
110
महज 3 फिल्मों में सिमटकर रह गया इस एक्ट्रेस का करियर, ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी डेब्यू फिल्म

ग्रेसी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो 'अमानत' से की थी। इस शो के दौरान ग्रेसी छोटे-मोटे ऑडिशन देती रहती थीं और इन्हीं ऑडिशन के जरिए उन्होंने इस शो के साथ 'हु तू तू' और 'हम आपके दिल में रहते हैं' जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए।

210

इसी बीच ग्रेसी ने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'लगान' के लिए भी ऑडिशन दिया और ऑडिशन देते ही उन्हें इस फिल्म में कास्ट कर लिया गया। बाद में उन्हें बताया गया कि इस फिल्म में उनके हीरो एक्टर आमिर खान होंगे।

310

2001 में रिलीज हुई 'लगान' ग्रेसी के लिए ड्रीम डेब्यू फिल्म साबित हुई। फिल्म सुपर-डुपर हिट रही पर सारा क्रेडिट आमिर खान ले गए। हालांकि, इस फिल्म के लिए ग्रेसी को डेब्यूटेंट कैटेगरी में स्टार स्क्रीन, आईफा और जी सिने अवॉर्ड जरूर दिया गया। इसके बाद ग्रेसी ने 2002 में दो तेलुगु फिल्मों में काम किया जो ठीक-ठाक चलीं। 

410

2003 में ग्रेसी ने तीन हिंदी फिल्में कीं जिसमें से दो सुपरहिट रहीं। जहां अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार्स के साथ आई उनकी फिल्म 'अरमान' फ्लॉप रही। वहीं अजय देवगन के साथ 'गंगाजल' और संजय दत्त स्टारर 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की सफलता ने ग्रेसी की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में खड़ा कर दिया।

510

मजेदार बात यह है कि ग्रेसी की इन तीनों फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड्स के साथ ढ़ेर सारे अवॉर्ड्स मिले पर ग्रेसी को इन फिल्मों के लिए कोई बड़ा अवॉर्ड नहीं मिला। कई नामचीन अवॉर्ड्स सेरेमनी में तो उन्हें सिर्फ नॉमिनेशन से संतुष्ट रहना पड़ा।

610

'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की रिलीज के बाद सफलता के शिखर पर खड़ीं ग्रेसी के पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स आए पर ग्रेसी ने यह तय कर लिया था कि वे किसी भी फिल्म में बोल्ड सीन नहीं करेंगी और इसी वजह के चलते उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम करने से मना भी कर दिया।

710

2004 से लेकर 2015 तक ग्रेसी ने तेलुगु, पंजाबी औ बंगाली समेत कई और भाषाओं में 28 फिल्मों में काम किया पर इनमें से एक भी फिल्म ऐसी नहीं चली कि ग्रेसी का नाम वापस टॉप एक्ट्रेसेस में आ जाए।

810

इस बीच उन्होंने आफताब शिवदसानी के साथ 'मुस्कान', अरबाज खान के साथ 'वजह' और करिश्मा कपूर के साथ 'डेंजरस इश्क' जैसी फिल्में भी की। पर ग्रेसी के करियर को बुरी तरह से डुबोया केआरके स्टारर 'देशद्रोही' ने। इस फिल्म के बाद उनका नाम ए लिस्टर एक्ट्रेसेस से बी ग्रेड एक्ट्रेसेस में पहुंच गया।

910

इसके बाद ग्रेसी ने वापस टीवी की तरफ रुख किया। मगर यहां भी उन्हें खुद को महज पौराणिक कथाओं पर आधारित सीरियलों तक ही सीमित रखा। 2015 में उन्होंने टीवी शो 'संतोषी मां' में संतोषी माता का किरदार निभाया। इससे पहले ग्रेसी ने 2012 में खुद को ब्रह्मकुमारी आश्रम में समर्पित कर दिया था।

1010

इन दिनों ग्रेसी सिंह आध्यात्मिक प्रवचन में वक्त बिता रही हैं। वो ब्रह्मकुमारी आत्ध्यात्मिक संगठन की सदस्य हैं और अधिकतर समय आध्यात्म की ट्रेनिंग लेने और देने में बिता रही हैं। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, इसी संस्थान की सदस्य होने के चलते ही ग्रेसी ने अब तक शादी नहीं की है। एक इंटरव्यू में ग्रेसी सिंह ने कहा था कि उनका खुद के लिए कोई प्लान नहीं है। शादी के बारे में भी उन्होंने अब तक कुछ सोचा नहीं है।

और पढ़ें...

Mika Di Vohti: जानिए कौन हैं प्रांतिका दास जिसके प्यार में लट्टू हैं मीका! क्या बनेंगी मीका दी वोटी ?

करीना कपूर खान की तीसरी प्रेगनेंसी की खबरों के बीच यूजर्स ने किया पति सैफ को ट्रोल, बोले- 'ये रुकेगा नहीं'

अदनान सामी ने डिलीट की सभी सोशल मीडिया पोस्ट, फिर 'अलविदा' लिखा तो परेशान हो गए फैन्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos