'लव सेक्स और धोखा' फेम एक्टर अंशुमन झा ने की शादी, देखिए 8 WEDDING PHOTOS

Published : Nov 02, 2022, 05:42 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. हिंदी सिनेमा में 'लव सेक्स और धोखा' और 'मस्तराम' जैसी फ़िल्में करने वाले अभिनेता अंशुमन झा (Anshuman Jha) ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। उनकी शादी अमेरिका में क्रिश्चियन रिवाज से हुई है। दरअसल, अंशुमन की पत्नी सिएरा विंटर क्रिश्चियन कम्युनिटी से ताल्लुक रखती हैं। शादी की रस्में सिएरा के पिता के सपने को ध्यान में रखते हुए पूरी की गईं। अंशुमन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि उनकी शादी 29 अक्टूबर को हो चुकी है। नीचे की स्लाइड्स में देखिए अंशुमन की शादी की तस्वीरें....

PREV
18
'लव सेक्स और धोखा' फेम एक्टर अंशुमन झा ने की शादी, देखिए 8 WEDDING PHOTOS

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सिएरा के पिता के सपने के मुताबिक़, वे उन्हें झील के उस पार लेकर गए, जहां अंशुमन दूल्हा बने उनका इंतजार कर रहे थे।

28

बताया जा रहा है कि अंशुमन और सिएरा ने नॉर्थ कैरोलिना की एक खूबसूरत जगह पर एक-दूसरे को पति-पत्नी स्वीकार किया। सेरेमनी में दोनों पक्षों के फैमिली मेंबर्स और चुनिन्दा दोस्त शामिल हुए थे।

38

अंशुमन ने शादी को लेकर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "सिएरा हमेशा से फॉल सीजन वेडिंग का सपना देखती थी, जबकि उसके पिता का सपना हमेशा से उन्हें झील के उस पार ले जाने का था। मेरी मां मुझे शादी करते देखना चाहती थी और मैंने हमेशा ऐसे पार्टनर का सपना देखता था, जो मुझे प्रेरित कर सके।"

48

अंशुमन ने आगे लिखा है, "इस दिन कई सपने पूरे हुए और मुझे पूरा यकीन है कि मां देख रही होगी। यह एक परफेक्ट दिन था। हम पूरे ब्रह्माण्ड के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। शादी एक संज्ञा नहीं है, यह क्रिया है और हम इस फेज में एंट्री पाकर धन्य महसूस कर रहे हैं।"

58

बताया जा रहा है कि अंशुमन और सिएरा जल्दी ही हनीमून मनाने के लिए अलास्का जाएंगे। उसके बाद अंशुमन अपनी फिल्म 'लकड़बग्घा' के प्रमोशन में जुटेंगे, जो जल्दी ही रिलीज होनी है।

68

ख़बरों में यह दावा भी किया जा रहा है कि प्रयागराज, उत्तरप्रदेश के रहने वाले अंशुमन झा सिएरा से मार्च 2023 में भारतीय हिंदू रिवाज के अंतर्गत भी शादी करेंगे। 

78

अंशुमन फिल्मों और थिएटर के कलाकार हैं। वे उस वक्त 13 साल के थे, जब उन्होंने पृथ्वी थिएटर में एक्टिंग वर्कशॉप लेनी शुरू कर दी थी। उन्होंने 15 साल की उम्र में थिएटर एक्टर के तौर पर डेब्यू कर लिया था। 

88

2010 में दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से बॉलीवुड में कदम रखा था। बाद में उन्हें 'केएलपीडी', 'ये है बकरपुर', 'फगली', 'परी' और 'नो फादर इन कश्मीर' जैसी फिल्मों में देखा गया। 2021 में वे 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में देखा गया था।

और पढ़ें...

सीक्रेट तरीके से क्यों रिलीज किया गया शाहरुख़ खान की 'पठान' का टीजर? डायरेक्टर ने बताई वजह

कौन है SRK के साथ साए की तरह रहने वाली ये महिला? दोनों एक ही तारीख को मनाते हैं अपना बर्थडे

'पठान' से पहले आईं शाहरुख़ खान की ये 8 सबसे महंगी फ़िल्में, 3 तो ऐसी पिटीं कि बजट भी नहीं निकाल पाईं

जन्मदिन से एक दिन पहले शाहरुख़ खान की लग्जरी कार का हुआ ऐसा हाल, VIRAL VIDEO पर आ रहे ऐसे कमेंट

 

Recommended Stories