मदालसा कहती हैं कि उनके ससुर एक शानदार शेफ हैं। विभिन्न व्यंजनों के बारे में उनका ज्ञान अद्भुत है। वह अपनी खुद की रेसिपी बनाते हैं और जब भी वह कुछ बनाते हैं वो उसका स्वाद लेती हैं। मदालसा के मुताबिक, एक बार पिताजी (मिथुन) सभी के लिए बिरयानी लेकर आए तो धारावाहिक के सभी कलाकारों ने खाने का आनंद लिया था।