मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण ने ईटाइम्स को बताया, 'मैं शॉक्ड में हूं कि मेरी बहन के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया है।दरअसल, कनिज के बेटे फारूक की मौत इसी साल 8 जनवरी को हो गई। जिसके बाद उनकी बहू ने घर से अपनी सास को निकाल दिया। कोरोना काल में इतनी बुजुर्ग महिला को बिना पैसों के छोड़ देना हर किसी को हैरान कर रहा है।