विदेश में रह रही Madhubala की 96 साल की बहन को बहू ने धक्के मारकर निकाला घर से बाहर, अकेली लौंटी मुंबई

मुंबई. मधुबाला (Madhubala) बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक जिनकी खूबसूरती के कसीदे आज भी पढ़े जाते हैं। अपने छोटे से करियर में उन्होंने बेमिसाल कामयाबी हासिल की। लेकिन उनकी निजी जिंदगी बेहद बदकिस्मत रही। मधुबाला अपने 10 भाई-बहनों की परवरिश के लिए फिल्मी दुनिया में कदम रखीं थी। अब जब उनकी आत्मा अपनी बड़ी बहन की स्थिति देखेगी तो कितना दुखी होगी। दरअसल मधुबाला की 96 साल की बहन  कनिज़ बलसारा (Kaniz Balsara) को इस उम्र में दुख झेलना पड़ रहा है। ऑकलैंड में बेटे और बहू के साथ रहने वाली कनिज़ के दर्द भरी कहानी क्या है आइए जानते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2022 11:31 AM IST / Updated: Feb 03 2022, 05:32 PM IST

16
विदेश में रह रही Madhubala की 96 साल की बहन को बहू ने धक्के मारकर निकाला घर से बाहर, अकेली लौंटी मुंबई

96 साल की उम्र में जहां एक इंसान को प्यार और मोहब्बत की जरूरत होती है वहां उनके साथ ना सिर्फ बदसलूकी की जाए और अकेले फ्लाइट पर बैठाकर छोड़ दिया जाए तो सोचिए उसपर क्या गुजरी होगी। ऐसा ही कुछ कनिज बलसारा के साथ हुआ। 

26

उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंचीं मधुबाला की बड़ी बहन को उनकी बहू समीना ने घर से निकाल दिया। उन्हें ऑकलैंड से अकेले फ्लाइट में बैठाकर मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया। ई-टाइम्स के मुताबिक कनिज करीब 18 साल पहले अपने पति के सात न्यूजीलैंड गई थी। 

36

कनिज 29 जनवरी को रात 8 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर उतरीं। बांद्रा इलाके में रहने वाली कनिज की बेटी परवेज को समीना नहीं बल्कि एक चचेरे भाई के जरिए से इस बारे में जानकारी मिली।  मधुबाला की भतीजी परवेज बताती हैं कि मेरा भाई भी मम्मी को बहुत प्यार करता था। वो मम्मी और पापा को अपने साथ न्यूजीलैंड ले गया। वो न्यूजीलैंड में सुधार विभाग में काम करता था। लेकिन मेरी भाभी समीना को मेरे मम्मी-पापा पसंद नहीं थे। 

46

वो आगे बताती हैं कि उनकी भाभी समीना उनकों वहां पर परेशान करती थी। उनके लिए कभी घर पर खाना नहीं बनाया। भाई फारूक उनके लिए रेस्त्रा से खाना लाता था। इतना ही नहीं मेरे भाई के बेटी जिसकी ऑस्ट्रेलिया में शादी हो गई है वो भी मेरी मां को तंग करती थी। वो बताती हैं कि जब मेरी मम्मी को घर से निकालकर विमान में बैठाया गया तो समीना और उनके दोनों बच्चे वहीं थे। इस उम्र में उन्हें अकेले फ्लाइट पर बैठाकर मुंबई भेज दिया गया। उनकी जान भी जा सकती थी।

56

मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण ने ईटाइम्स को बताया, 'मैं शॉक्ड में हूं कि मेरी बहन के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया है।दरअसल, कनिज के बेटे फारूक की मौत इसी साल 8 जनवरी को हो गई। जिसके बाद उनकी बहू ने घर से अपनी सास को निकाल दिया। कोरोना काल में इतनी बुजुर्ग महिला को बिना पैसों के छोड़ देना हर किसी को हैरान कर रहा है।

66

मधुबाला अपनी भाई-बहनों की खुशी के लिए  बेहद ही कम उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा। आज वो अपनी बड़ी बहन की हालत देखकर वाकई बेहद दुखी होगीं। बता दें कि मधुबाला 11 भाई-बहनों में पांचवीं नंबर पर थीं। 1942 में बसंत फिल्म से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। 9 साल की उम्र में उन्हें बेबी मुमताज का नाम दिया गया।

और पढ़ें:

सेट पर गिरते-गिरते बचीं प्रेगनेंट BHARTI SINGH, पति हर्ष लिंबाचिया ने गुस्से में कही ये बात, देखें VIDEO

Amitabh Bachchan ने बेच दिया अपना दिल्ली वाला 42 साल पुराना बंगला, जानें कितने करोड़ में हुई डील

Ahana Kumra ने मुंबई में खरीदा अपने सपनों का घर, बताया कैसे मैनेज किया ड्रीम होम के लिए सबकुछ

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos