आखिर ऐसा क्या था उस फिल्म में जिसे माधुरी दीक्षित को करने से सभी ने किया था मना, फिर हुआ था ये

Published : Aug 11, 2020, 06:19 PM ISTUpdated : Aug 14, 2020, 11:20 PM IST

मुंबई. पिछले 5-6 महीने से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छप पड़ी हुई है। न कोई नई फिल्म रिलीज हुई और न ही किसी न्यू मूवी की शूटिंग शुरू हुई। और इन सबके पीछे एक ही कारण है कोरोना। कोरोना वायरस की वजह से लोग दहशत में है। इस वायरस से अभी तक कई लोग संक्रामित हो चुके हैं और कई मौत के मुंह में जा चुके है। इस वायरस की वजह से आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी ज्यादातर अपने-अपने घरों में वक्त बिता रहे हैं। हालांकि, जब से लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है तब से सेलेब्स जरूरत के हिसाब से घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने 36 साल पूरे कर लिए है। 36 साल पहले माधुरी ने 1984 में फिल्म अबोध से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुशी भी जाहिर की।

PREV
110
आखिर ऐसा क्या था उस फिल्म में जिसे माधुरी दीक्षित को करने से सभी ने किया था मना, फिर हुआ था ये

आपको बता दें कि कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली माधुरी को इंडस्ट्री में डेब्यू के बाद कई फ्लॉप फिल्मों की वजह से नाकार गया था। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। माधुरी को पहचान मिली फिल्म तेजाब से। और इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इतना ही नहीं जब उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म मृत्युदंड ऑफर हुई थी तो कई लोगों ने उन्हें ये फिल्म करने से मना किया, लेकिन उन्होंने ये फिल्म की थी।

210

1990-1997 का दौर माधुरी के लिए बहुत अच्छा था। अकेले 1990 में ही माधुरी 9 फिल्मों में नजर आईं। जो बहुत ज्यादा हिट तो नहीं हुईं, लेकिन राकेश रोशन की किशन कन्हैया ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी।

310

माधुरी को अपना पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड फिल्म दिल के लिए मिला जिसमें वो आमिर खान के अपोजिट थीं। ये फिल्म 1990 की सबसे ज्यादा बड़ी हिट थी।

410

90 के दशक में माधुरी ने इंडस्ट्री के तमाम बड़े निर्माता-निर्देशक के साथ काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था।

510

यूं तो माधुरी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की मगर एक फिल्म ऐसी थी जिसके बाद से उनके करियर ने एक अलग ही मोड़ ले लिया था और उस फिल्म का नाम है 'मृत्युदंड'।

610

माधुरी को एक दमदार एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में स्थापित करने वाली फिल्म 'मृत्युदंड' 1997 में रिलीज हुई थी। माधुरी के साथ इस फिल्म में शबाना आजमी और शिल्पा शिरोड़कर जैसे एक्ट्रेसेस थी। 

710

जब माधुरी ने फिल्म 'मृत्युदंड' साइन की थी तब उन्हें कई लोगों ने इस फिल्म को ना करने की सलाह दी थी। उनका कहना था कि माधुरी इस तरह की ऑफबीट फिल्मों के लिए नहीं बल्कि मसाला फिल्मों के लिए बनी हैं। सबके मना करने के बाद भी माधुरी ने इस चैलेंज को लिया और वो कर दिखाया कि सब हैरान रह गए।

810

माधुरी एक मल्टी-टैलेंटिड एक्ट्रेस हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 1994 में आई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के लिए उनको 2.7 करोड़ रुपए फीस दी गई थी। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान लीड रोल में थे।

910

माधुरी ने दिल, देवदास, दिल तो पागल है, बेटा, तेजाब, साजन, पुकार, कोयला, अंजाम, राजा, टोलट धमाल, कलंक, राम लखन, लज्जा, परिंदा, दयावान, आरजू जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिलहाल, कोरोना काल में वे अपनी फैमिली के साथ घर पर ही वक्त बिता रही है। 

1010

पति डॉ. श्रीराम नेने और बेटों के साथ माधुरी दीक्षित।

Recommended Stories