माधुरी दीक्षित को देखते ही एक बच्चा चिल्लाया, वो देख मोहिनी। इसके बाद सारे बच्चे माधुरी के पास आए और ऑटोग्राफ मांगने लगे। बता दें कि इस फिल्म में माधुरी ने मोहिनी का किरदार ही निभाया था। बाद में माधुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था- यही वो पहला मौका था, जब लोगों ने उन्हें उनके काम की वजह से पहचाना था।