मुंबई। माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) को बॉलीवुड में 37 साल हो चुके हैं। वैसे, उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत तो 1984 में आई फिल्म अबोध से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 4 साल बाद 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'तेजाब' (Tezaab) से मिली। इस फिल्म के भी एक गाने 'डिंग डांग डिंग...' ने माधुरी को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। इस गाने के बनने की कहानी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है, जो लोगों को शायद ही मालूम होगा। दरअसल, यह गाना पहले तो माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था, लेकिन इस गाने की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसका मेल वर्जन बाद में फिल्माया गया था। शाहरुख के बंगले मन्नत में हुई थी शूटिंग...