शाहरुख के बंगले पर शूट हुआ था माधुरी दीक्षित का ये गाना, 1 गाना तो 17 रातों और 3 शहरों में करना पड़ा था शूट

Published : Feb 08, 2021, 05:25 PM IST

मुंबई। माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) को बॉलीवुड में 37 साल हो चुके हैं। वैसे, उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत तो 1984 में आई फिल्म अबोध से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 4 साल बाद 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'तेजाब' (Tezaab) से मिली। इस फिल्म के भी एक गाने 'डिंग डांग डिंग...' ने माधुरी को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। इस गाने के बनने की कहानी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है, जो लोगों को शायद ही मालूम होगा। दरअसल, यह गाना पहले तो माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था, लेकिन इस गाने की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसका मेल वर्जन बाद में फिल्माया गया था। शाहरुख के बंगले मन्नत में हुई थी शूटिंग...  

PREV
19
शाहरुख के बंगले पर शूट हुआ था माधुरी दीक्षित का ये गाना, 1 गाना तो 17 रातों और 3 शहरों में करना पड़ा था शूट

शाहरुख खान फिलहाल मुंबई के बैंडस्टैंड स्थित जिस बंगले में रहते हैं उसका नाम है 'मन्नत'। पहले यहां एक विला हुआ करता था, जिसका नाम था विला विएना। इस विला में अक्सर कई फिल्मों की शूटिंग होती थी। फिल्म तेजाब के गाने एक दो तीन..की शूटिंग भी यहीं हुई थी।
 

29

दरअसल, माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए गाने 'एक दो तीन..' की शूटिंग तो मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में हुई थी। लेकिन वक्त के साथ जब यह गाना बेहद पॉपुलर हो गया तो मेकर्स को लगा कि गाने का मेल वर्जन भी बनाना चाहिए। 

39

इसके बाद गाने के मेल वर्जन को शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' यानी विला विएना में फिल्माया गया। समंदर किनारे शूट हुई इस गाने में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के अलावा अन्य कलाकार भी थे। फिल्म रिलीज होने के करीब 15 हफ्ते बाद फिल्म 'तेजाब' में एक दो तीन...के मेल वर्जन को जोड़ा गया था। 

49

बता दें कि 'तेजाब' फिल्म 11 नवंबर, 1988 को रिलीज होनी थी। फिल्म को लेकर पब्लिक में काफी एक्साइटमेंट था। यही वजह थी कि शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म की एडवांस बुकिंग सोमवार से ही शुरू हो गई थी और लोगों की लंबी-लंबी कतारें टिकट के लिए लगी थीं। 

59

बुकिंग काउंटर से कुछ ही दूरी पर एक रेलवे ट्रैक था, जहां डायरेक्टर एन चंद्रा अनिल कपूर के साथ फिल्म का एक सीन शूट कर रहे थे। इस सीन में अनिल कपूर ट्रेन की छत पर दिखते हैं। ये खबर जब टिकट के लिए लाइन में खड़े लोगों तक पहुंची तो सारे शूटिंग देखने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। जैसे-तैसे ये सीन शूट हुआ और इसके बाद इसे फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले यानी 10 नवंबर को फिल्म में जोड़ा गया। 

69

फिल्म 'तेजाब' का मशहूर गाना 'सो गया ये जहां' 17 रातों और 3 अलग-अलग शहरों में शूट किया गया था। इससे जुड़ा भी एक दिलचस्प किस्सा है। इस गाने में फिल्म के कलाकारों के चेहरे पर चोट के निशान दिखते हैं। 

79

एक रात जब गाने की शूटिंग खत्म हुई तो फिल्म के स्टार्स परेशान हो गए थे। ऐसे में वो बिना मेकअप उतारे होटल में खाने चले गए। होटल में खून से लथपथ एक्टर्स को लोग पहचान नहीं पाए और डर गए। यहां तक कि पुलिस को बुलाने लगे। काफी बवाल के बाद समझाया गया कि ये लोग शूटिंग से सीधे यहां चले आए इसलिए ऐसे दिख रहे हैं। 
 

89

जब तेजाब रिलीज हुई तो माधुरी दीक्षित अपनी बहन की शादी अटैंड करने के लिए अमेरिका गई थीं। फिल्म की रिलीज के बाद वो इंडिया आईं और एयरपोर्ट पर उतर अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं। इतने में माधुरी को सड़कों पर कार साफ करने वाले बच्चों ने देख लिया। 
 

99

माधुरी दीक्षित को देखते ही एक बच्चा चिल्लाया, वो देख मोहिनी। इसके बाद सारे बच्चे माधुरी के पास आए और ऑटोग्राफ मांगने लगे। बता दें कि इस फिल्म में माधुरी ने मोहिनी का किरदार ही निभाया था। बाद में माधुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था- यही वो पहला मौका था, जब लोगों ने उन्हें उनके काम की वजह से पहचाना था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories