खुले बाल, मरून कलर की छोटी ड्रेस में पोज देते दिखीं 53 साल की माधुरी तो एक बोला- '20 की लग रही हो'

मुंबई. बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' कही जाने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं। वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनकी कोई भी फोटो और वीडियो आता है तो वायरल हो जाता है। 90 के दशक में लोग जितना एक्ट्रेस की एक झलक का इंतजार करते थे वैसे ही फैंस आज भी उन्हें देखने के लिए घंटों खड़े रहते हैं। माधुरी 53 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उम्र के हिसाब से वो अब भी यंग एक्ट्रसेस को खूबसूरती के मामले में टक्कर देती हैं। ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी यंग लग रही है। उम्र बस एक नंबर है...

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2020 11:56 AM
18
खुले बाल, मरून कलर की छोटी ड्रेस में पोज देते दिखीं 53 साल की माधुरी तो एक बोला- '20 की लग रही हो'

माधुरी दीक्षित की फोटो को देखकर लोगों की ये बात अब सच सी लगने लगी है कि उम्र बस एक नंबर है। इंसान किसी भी उम्र में खूबसूरत दिख सकता है। क्योंकि उसका मन हमेशा जवान रहता है। 

28

बहरहाल, इंस्टाग्राम पर माधुरी ने अपनी जो फोटो शेयर की है, उसमें वो खुले बाल और मरून कलर की छोटी ड्रेस में सूरज की ओर देखते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। 

38

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'सूर्य की रोशन स्किन पर और हवाएं बालों को छूते हुए, जीवन की आसान सी खुशियां।' माधुरी की उस तस्वीर को फैंस को काफी पसंद आ रही हैं और वो उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। 

48

एक फैन ने सारा और दीपिका से तुलना करते हुए लिखा, 'वो आज भी सारा और दीपिका से बेहतर हैं।' दूसरे ने लिखा, 'आप 20 साल की लड़की की तरह लग रही हो।'

58

वहीं, एक ने तो माधुरी की फोटो को लाखों दिलों की धड़कन बता दिया। इतना ही नहीं एक फीमेल फैन ने उनसे उनके जैसा दिखने की टिप्स मांग ली। उसने लिखा, 'मुझे भी आपकी तरह सैक्सी बनना है।' एक ने उन्हें खूबसूरती की मिसाल बना दिया। 

68

इसी तरह से फैन एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ करने में लगे हुए हैं। माधुरी अपनी खूबसूरती और फिटनेस का विशेष ख्याल रखती हैं। नियमित योगा और एक्सरसाइज करती हैं। 

78

बताया जाता है कि वो अपने चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए रोजाना क्लीनजर का इस्तेमाल करती हैं और कभी-कभार टोनर का भी उपयोग करती हैं। 

88

माधुरी का कहना है कि 'सुंदरता देखने वाले की आंखों में होती है। वही उसे सुंदर बनाती है और रोज अच्छी डाइट लेने और एक्सरसाइज करने की जरूरत होती है।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos