एक्सीडेंट, सेपरेशन और फिर कैंसर के बाद भी नहीं टूटी यह एक्ट्रेस, अब 6 साल बाद करने जा रही है कमबैक

Published : Sep 13, 2022, 12:22 PM ISTUpdated : Sep 13, 2022, 12:32 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी 13 सितंबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी एक्टिंग और मुस्कुराहट के दम पर महिमा ने दर्शकों का कई सालों तक दिल जीता। 'दिल क्या करे' और 'दाग: द फायर' जैसी फिल्मों के साथ महिमा का करियर बड़ी ही खूबसूरती से आगे बढ़ रहा था कि अचानक हुए एक एक्सीडेंट ने महिमा का पूरा एक्टिंग करियर और उनकी पर्सनल लाइफ को भी हिला डाला। हालांकि, तमाम मुश्किलों के बाद महिमा ने कमबैक किया और 'धड़कन', 'लज्जा' और 'दिल है तुम्हारा' जैसी हिट फिल्में दीं। हाल ही में एक्टर अनुपम खेर ने यह खुलासा भी किया कि महिमा कैंसर से जंग लड़ रही हैं। अब महिमा इन सब मुश्किलों से जूझते हुए फिर से कमबैक करने के लिए तैयार हैं। महिमा के इस जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

PREV
15
एक्सीडेंट, सेपरेशन और फिर कैंसर के बाद भी नहीं टूटी यह एक्ट्रेस, अब 6 साल बाद करने जा रही है कमबैक

मॉडलिंग के बाद मिलने लगे थे फिल्मों के ऑफर
महिमा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल और वीजे की थी। कुछ समय बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे जिसके बाद उन्होंने तय कि उन्हें एक्ट्रेस बनना है। इसी बीच शोमैन सुभाष घई ने महिमा को 'परदेस' में कास्ट किया और यह उनकी डेब्यू फिल्म बन गई। 'परदेस' के बाद रिलीज हुई उनकी 'दाग' भी खूब हिट रही।

25

चेहरा में घुस गए थे 67 कांच के टुकड़े 
फिल्म 'दाग' की रिलीज के एक हफ्ते बाद महिमा का एक्सीडेंट हो गया। उस समय वे प्रकाश झा के साथ अजय देवगन प्रोडक्शन की फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थीं। एक इंटरव्यू में महिमा ने बताया था- मैं अपने शूट के लिए जा रही थी, इसी दौरान दूध वाले ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी और पूरी कार टूट गई थी। मेरे शरीर की कोई हड्डी नहीं टूटी लेकिन  67 कांच के टुकड़े मेरे चेहरे में घुस गए थे जिससे चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया था। महिमा के एक्सीडेंट की बात इंडस्ट्री में केवल काजोल और अजय देवगन को ही पता थी। दोनों ने पूरी कोशिश की इस बात की खबर किसी और को नहीं लगे, क्योंकि अगर यह खबर सामने आती तो महिमा का करियर पूरी तरह से बर्बाद हो जाता। इस हादसे के बाद महिमा ने दो साल का ब्रेक लिया पर उन्होंने वो फिल्म पूरी की। एक्सीडेंट के बाद उनके कॉन्फिडेंस में भले ही कमी आई हो पर उन्होंने हार नहीं मानी। कई हिट फिल्में दीं और शादी होने और मां बनने तक फिल्मों में काम किया।

35

लिएंडर पेस संग अफेयर की थी चर्चा
एक वक्त था जब महिमा चौधरी और टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस का अफेयर खूब चर्चा में था। दोनों ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। कहा जाता है कि दोनों लिव-इन में भी रहे और पेस के चक्कर में महिमा ने अपना फिल्मी करियर भी दांव पर लगा दिया था। हालांकि, 2005 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। अपने प्रेम संबंधों में धोखा खा चुकी महिमा ने इस ब्रेकअप के बाद पेस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'लिएंडर एक अच्छे टेनिस प्लेयर हैं, लेकिन बतौर इंसान बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं। उनके जाने से मेरी लाइफ में कोई फर्क नहीं पड़ा है, बल्कि अब तो मैं और ज्यादा मैच्योर हो गई हूं।'

45

दो मिसकैरेज हुए, शादी भी नहीं चली
महिमा चौधरी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में भी बहुत दुख झेला है। 2006 में उन्होंने बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की और शादी के 7 साल बाद 2013 में दोनों का तलाक हो गया। महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी टूटने के पीछे कई छोटी-छोटी वजहें रहीं। पति के साथ उनकी कई बातों को लेकर बहस होती थी।इतना ही नहीं मेरे दो मिसकैरेज भी हुए और जब मेरा मिसकेरेज हुआ तो मुझे पति का सपोर्ट नहीं मिला। हालांकि, अब वे महिमा अपनी 15 साल की बेटी अरियाना की परवरिश अकेले ही कर रही हैं।

55

अनुपम खेर ने दी थी कैंसर की जानकारी
हाल ही में एक्टर अनुपम खेर ने यह खुलासा किया था कि महिमा कैंसर से जूझ रही हैं। अनुपम को भी यह बात तब पता चली थी जब उन्होंने महिमा को एक फिल्म ऑफर की थी। तब महिमा ने उन्हें बताया था कि वे फिल्म नहीं कर सकतीं क्योंकि हर 20 दिन में उनका एक ट्रीटमेंट होता है, जिसके बाद मैं बहुत वीक हो जाती है। महिमा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कैंसर का पता तब चला जब उन्होंने अपना रेगुलर इयरली टेस्ट कराया। बायोप्सी में बहुत छोटा ट्यूमर दिखाई दिया इसके निकलवाने के लिए सर्जरी करवाई तो पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। इस 4 महीने के ट्रीटमेंट के दौरान मेरी छोटी सी बेटी बड़ी बन गई। बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो महिमा इन दिनों कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में बिजी हैं।

ये भी पढ़ें...

शर्ट के बटन खोलकर ईशा गुप्ता ने करवाया हॉट फोटोशूट, फैंस बोले- 'कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है'

अगर कर रहे हैं आईएएस की तैयारी तो सोनू सूद लेगें आपकी जिम्मेदारी, यहां जानिए कैसे करें आवेदन

बॉलीवुड ब्रीफ: 'ब्रह्मास्त्र' को मिल रहे रिस्पॉन्स पर रणबीर का बड़ा बयान, साउथ के सुपरस्टार संग दिखेंगे संजय

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories