लिएंडर पेस संग अफेयर की थी चर्चा
एक वक्त था जब महिमा चौधरी और टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस का अफेयर खूब चर्चा में था। दोनों ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। कहा जाता है कि दोनों लिव-इन में भी रहे और पेस के चक्कर में महिमा ने अपना फिल्मी करियर भी दांव पर लगा दिया था। हालांकि, 2005 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। अपने प्रेम संबंधों में धोखा खा चुकी महिमा ने इस ब्रेकअप के बाद पेस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'लिएंडर एक अच्छे टेनिस प्लेयर हैं, लेकिन बतौर इंसान बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं। उनके जाने से मेरी लाइफ में कोई फर्क नहीं पड़ा है, बल्कि अब तो मैं और ज्यादा मैच्योर हो गई हूं।'