मलाइका ने समंदर किनारे कराया ग्लैमरस फोटोशूट, लोगों ने अरबाज को लेकर पूछ लिया सवाल?

Published : Aug 02, 2019, 08:00 PM IST

अर्जुन और मलाइका लम्बे समय से रिश्ते में हैं। हालांकि अर्जुन और मलाइका की उम्र में 12 साल का अंतर है। अर्जुन जहां 33 साल के हैं, वहीं मलाइका 45 साल की हैं। 

PREV
15
मलाइका ने समंदर किनारे कराया ग्लैमरस फोटोशूट, लोगों ने अरबाज को लेकर पूछ लिया सवाल?
एंटरटेनमेंट डेस्क। मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वैसे, कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है। इंस्टाग्राम पर मलाइका ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। दरअसल, ये फोटोशूट मलाइका ने ट्रैवल+ लेजर इंडिया मैगजीन के लिए कराया है। एक फोटो में मलाइका समंदर किनारे ब्लैक ड्रेस में काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। वहीं एक और फोटो में वो बीच पर बैठी दिख रही हैं। मलाइका के फोटो देख एक यूजर ने सवाल करते हुए पूछा- पर इसने अरबाज को क्यों छोड़ दिया?
25
अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते को लेकर ट्रोल होती हैं मलाइका... बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अक्सर साथ में घूमते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों अपनी तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। हालांकि अर्जुन और मलाइका की उम्र में 12 साल का अंतर है। अर्जुन जहां 33 साल के हैं, वहीं मलाइका 45 साल की हैं।
35
सभी अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहते हैं... अरबाज खान से तलाक ले चुकीं मलाइका ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है। उनके मुताबिक, "मुझे लगता है कि सभी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं और उन लोगों का प्यार और साथ चाहते हैं, जो उनसे जुड़े हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो मेरी नजर में आप किस्मत वाले हैं। अगर आप यह कर सकते हैं तो मुझे लगता है कि किस्मत से आपको फिर से खुश रहने का मौका मिला है।"
45
रिश्ते को लेकर खुलकर सामने आ चुके दोनों... अर्जुन और मलाइका लम्बे समय से रिश्ते में हैं। हालांकि, वो अब खुलकर सामने आने लगे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने कहा था कि उन्होंने मीडिया से मिल रही गरिमा और सम्मान के चलते अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने का फैसला लिया है।
55
बता दें कि मलाइका रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' की जज हैं। उनके साथ इस शो में करन जौहर और किरण खेर भी हैं।

Recommended Stories