मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया रेस्टोरेंट के बाथरूम वाला किस्सा, कहा- जब बाहर आ गई तब हुआ गलती का एहसास

Published : Mar 25, 2021, 01:20 PM ISTUpdated : Mar 25, 2021, 01:30 PM IST

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से लोग खौफ में हैं। इसकी वजह से लोग कम से कम बाहर निकलने और इससे बचने के लिए हर प्रकार की सतर्कता बरत रहे हैं। कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में सभी ने अपने घरों में टाइम स्पेंड किया। अनलॉक होने के बाद से सभी बाहर की चीजों को छूने से बच रहे हैं। ऐसे में अब मलाइका अरोड़ा ने खुद से जुड़ा इसी दौरान का एक किस्सा शेयर किया है कि एक बार वो रेस्त्रां के बाथरुम से बिना पैंट चढ़ाए ही बाहर आ गई थीं। आइए जानते हैं उनका ये पूरा किस्सा...

PREV
17
मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया रेस्टोरेंट के बाथरूम वाला किस्सा, कहा- जब बाहर आ गई तब हुआ गलती का एहसास

कोरोना वायरस का खौफ से जुड़ा मलाइका अरोड़ा ने एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'पहले जब घर पर लोग आते थे तो वो उन्हें बताती थी कि डरो नहीं उन्होंने अपने डॉगी को वैक्सीन लगवाई हुई है। अब वो उनसे कहती हूं कि डरो मत, उन्होंने खुद को वैक्‍सीन लगवाई हुई है।'

27

एक्ट्रेस पोस्ट में आगे लिखती हैं कि 'सभी क्रेजी हो गए हैं। एक बार वो एक रेस्टोरेंट के बाथरुम में गई थीं। उन्होंने कोहनी से बाथरुम का गेट खोला। फिर अपने पैरों से टॉयलट की सीट उठाई। उन्होंने टिश्‍यू की मदद से पानी का नल खोला। अपने हाथ धोए।'
 

37

'फिर बाहर आने के लिए कोहनी से बाथरूम का दरवाजा खोला और जब वो लौटकर टेबल पर आईं तो मलाइका को महसूस हुआ कि वो तो अपनी पैंट्स को तो चढ़ाना ही भूल गई हैं।' इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने लाफिंग इमोजी भी बनाए है।'

47

बता दें कि 7 सितंबर, 2020 को मलाइका ने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसके बाद वो होम क्वारंटीन हो गई थीं और कोरोना से जंग जीतीं। 

57

बहरहाल, मलाइका अरोड़ा अपने फैशन फिटनेस रुटीन के लिए चर्चा में रहती हैं। वो रोजाना वर्कआउट करती हैं। एक्ट्रेस की जिम के बाहर की फोटोज अक्सर वायरल होती रहती हैं।

67

वहीं, अगर मलाइका की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो वो एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है। बीते दिन बुधवार को मलाइका-अर्जुन को साथ में अमृता अरोड़ा के घर पर रखी गई पार्टी में देखा गया था। 
 

77

पार्टी की सामने आई तस्वीर में दोनों को रोमांटिक देखा गया था, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। 

Recommended Stories