कोरोना वायरस का खौफ से जुड़ा मलाइका अरोड़ा ने एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'पहले जब घर पर लोग आते थे तो वो उन्हें बताती थी कि डरो नहीं उन्होंने अपने डॉगी को वैक्सीन लगवाई हुई है। अब वो उनसे कहती हूं कि डरो मत, उन्होंने खुद को वैक्सीन लगवाई हुई है।'