बिखरे बाल, बिना मेकअप जिम के बाहर परेशान नजर आईं Malaika Arora, काले रंग की शॉर्ट में हुई स्पॉट

Published : Mar 16, 2021, 02:58 PM IST

मुंबई. अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली 45 साल की मलाइका अरोड़ा को अक्सर जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है। ऐसे में एक बार फिर से उन्हें जिम के बाहर स्पॉट किया गया है। इस दौरान वो थोड़ी परेशान और मायूस सी दिखीं। वो बिखरे बाल, बिना मेकअप जिम आउटफिट में काले रंग की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। लेकिन, इस उम्र में उनकी ये फिटनेस देख यकीनन आंखें खुली की खुली रह जाएंगी और एक बार आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर वो इतनी फिट खुद को कैसे रखती हैं। 

PREV
18
बिखरे बाल, बिना मेकअप जिम के बाहर परेशान नजर आईं Malaika Arora, काले रंग की शॉर्ट में हुई स्पॉट

फिटनेस के अलावा मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। पिछले काफी समय से वो अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसके अलावा इनकी के भी चर्चे खूब रहे हैं। 

28

उदास आंखों के साथ मलाइका ने हाथ हिलाकर किया पैपराजी को दिया रिएक्शन।

38

अपने ट्रेनर के साथ कैजुअल लुक में दिखे ऋतिक रोशन।

48

पीली कलर की ड्रेस में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बाहर बेहद खूबसूरत दिखीं कियारा आडवाणी।

58

बता दें कि कियारा आडवाणी करण जौहर के प्रोडक्शन धर्मा के बैनर तले बन रही फिल्म 'शेरशाह' में नजर आएंगी। इसे 2 जुलाई, 2021 के दिन रिलीज किया जाएगा।

68

वहीं, नीतू सिंह अकेले बांद्रा में क्लिनिक के बाहर नजर आईं।

78

वरुण धवन के भाई रोहित धवन को बांद्रा में पत्नी और भाई की पत्नी नताशा के साथ देखा गया।

88

दरअसल, इन्हें बांद्रा में रेस्त्रां के बाहर देखा गया। इस दौरान वरुण धवन की पत्नी नताशा ने पिंक टॉप और जींस में नजर आईं।

Recommended Stories