कभी इस 1 वजह से जल्दी प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती थी 'दिलवाले दुल्हनिया..' की प्रीति, अब है दो बच्चों की मां

मुंबई। पॉपुलर TV सीरियल 'शांति' से घर-घर में पहचानी गई एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) 49 साल की हो गई हैं। 15 अप्रैल, 1972 को कोलकाता में जन्मी मंदिरा ने करियर की शुरुआत 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए टीवी शो 'शांति' से की थी। इस सीरियल में काम करने का फायदा मंदिरा को मिला और उन्हें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में प्रीति का रोल मिल गया, जो एक साल बाद यानी 1995 में रिलीज हुई। मंदिरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं। कुछ साल पहले मंदिरा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेट करने का फैसला लिया था। ऐसा करने पर उन्हें समाज में एक अलग नजरिए से देखा जाने लगा था।

Asianet News Hindi | / Updated: Apr 15 2021, 09:00 AM IST

111
कभी इस 1 वजह से जल्दी प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती थी 'दिलवाले दुल्हनिया..' की प्रीति, अब है दो बच्चों की मां

मंदिरा के मुताबिक, एक वक्त ऐसा था जब काम के चलते उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी में देरी करनी पड़ी। चूंकि इंडियन सोसाइटी में कई बार एक औरत को बहुत सारे अंधविश्वासों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में काम के चलते अपनी प्रेग्नेंसी को आगे बढ़ाने का फैसला लेना मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था। 

211

उस वक्त लोग मुझे करियर ओरिएंटेड महिला समझते थे। भले ही ये बात सुनने में बेहतर लगती हो लेकिन असलियत ये है कि हमारे समाज में आज भी महिलाओं को अलग नजरिए से देखा जाता है।

311

बता दें कि मंदिरा बेदी ने 14 फरवरी, 1999 को फिल्ममेकर राज कौशल से शादी की थी। शादी के 12 साल बाद मंदिरा 2011 में पहली बार मां बनी थीं। उन्होंने 19 जून, 2011 को बेटे वीर को जन्म दिया था।

411

बेटे वीर के जन्म के 9 साल बाद मंदिरा बेदी ने दोबारा मां बनने का फैसला किया। हालांकि, इसके लिए उन्होंने एक बेटी को गोद लिया है। बता दें कि मंदिरा और उनके पति राज कौशल ने जुलाई, 2020 में अपने परिवार में नए सदस्य का स्वागत किया। कपल ने 4 साल की बच्ची को गोद लिया और सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी फैन्स को दी।

511

बेटी को गोद लेने के बाद मंदिरा और राज कौशल का परिवार कम्प्लीट हो गया है। मंदिरा ने अपनी बेटी का नाम तारा बेदी कौशल रखा है। मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ फोटो शेयर की है। उन्होंने बताया कि तारा जुलाई, 2020 में उनके परिवार का हिस्सा बन गई। बता दें कि मंदिरा पिछले दो साल से एक बेटी को गोद लेने की कोशिश कर रही थीं। 

611

मंदिरा ने फैमिली की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ये हमारे पास एक दुआ की तरह आई है। हमारी छोटी बेटी, तारा। चार साल से थोड़ी ज्यादा, जिसकी आंखें सितारों की तरह चमकती हैं। वीर की बहन। घर में आप सभी के साथ इनका स्वागत है। बाहें फैलाकर इन्हें प्यार दें। खुशकिस्मत हैं और शुक्रिया करते हैं। तारा बेदी कौशल, हमारे परिवार का हिस्सा 28 जुलाई, 2020 को बनीं। 

711

बता दें कि 49 साल की मंदिरा अपने काम और फिटनेस के बीच बैलेंस बनाकर रखती हैं। यही वजह है कि इतनी उम्र में भी वो काफी फिट हैं। मंदिरा के ये लुक उन्हें रेग्युलर वर्कआउट और फिटनेस डेडिकेशन की वजह से ही मिला है। मंदिरा के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो ऐसे कई फोटोज मिलेंगे, जिनमें वो जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।
 

811

एक इंटरव्यू में मंदिरा ने बताया था कि उनकी जीरो फिटनेस का राज हर दिन लगभग 10 किलोमीटर तक दौड़ना है। उन्होंने कहा था कि वे कहीं भी जाती हैं, तो स्पोर्ट्स शू हमेशा साथ रखती है। होटल या जहां भी ठहरती हैं, वहीं दौड़ती हैं।

911

26 अक्टूबर, 2013 को मंदिरा बेदी ने अपना सिग्नेचर साड़ी स्टोर लॉन्च किया। इसके अलावा वो पेटा (PETA) के लिए फ्लॉक्स लेदर को भी प्रमोट करती हैं। तिरंगे की साड़ी पहनकर मंदिरा बेदी विवादों में भी रह चुकी हैं।

1011

मंदिरा अब तक 'शांति'(1994), 'औरत'(2001), 'दुश्मन'(2001), 'सीआईडी'(2001), 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'(2001), 'फेम गुरुकुल'(2005), 'डील या नो डील'(2005), 'फियर फैक्टर'(2006), 'फंजाबी चक दे'(2007), 'जो जीता वही सुपरस्टार'(2008), 'इंडियन आइडल जूनियर'(2013), 24(2013), 'गैंग्स ऑफ हसेपुर'(2014), 'आई कैन डू दैट'(2015) और 'इंडियाज डैडलिएस्ट रोड'(2016) जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।

1111

इसके अलावा मंदिरा बेदी ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बादल, शादी का लड्डू, दस कहानियां, मीराबाई नॉट आउट, ओ तेरी, इत्तेफाक, वोदका डायरीज, द ताशकंद फाइल्स और साहो जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos