मंदिरा अब तक 'शांति'(1994), 'औरत'(2001), 'दुश्मन'(2001), 'सीआईडी'(2001), 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'(2001), 'फेम गुरुकुल'(2005), 'डील या नो डील'(2005), 'फियर फैक्टर'(2006), 'फंजाबी चक दे'(2007), 'जो जीता वही सुपरस्टार'(2008), 'इंडियन आइडल जूनियर'(2013), 24(2013), 'गैंग्स ऑफ हसेपुर'(2014), 'आई कैन डू दैट'(2015) और 'इंडियाज डैडलिएस्ट रोड'(2016) जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।