कभी इस वजह से प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती थी ये TV एक्ट्रेस, अब है 8 साल के बच्चे की मां
मुंबई। मशहूर टीवी सीरियल 'शांति' से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस मंदिरा बेदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मंदिरा अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान मंदिरा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। इस दौरान मंदिरा ने बताया कि आखिर क्यों उनहोंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेट करने का फैसला लिया था। ऐसा करने पर उन्हें समाज में एक अलग नजर से देखा जाने लगा था।
मंदिरा के मुताबिक, एक वक्त ऐसा था, जब काम के चलते उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी में देरी करनी पड़ी। चूंकि इंडियन सोसाइटी में कई बार एक औरत को बहुत-सी रूढ़ियों और अंधविश्वासों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में काम के चलते अपनी प्रेग्नेंसी को आगे बढ़ाने का फैसला लेना मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था। उस वक्त लोग मुझे करियर ओरिएंटेड महिला समझते थे। भले ही ये बात सुनने में बेहतर लगती हो लेकिन असलियत ये है कि हमारे समाज में आज भी महिलाओं को अलग नजरों से देखा जाता है।
एक बेटे की मां हैं मंदिरा... 14 फरवरी 1999 को फिल्ममेकर राज कौशल से शादी करने वालीं मंदिरा 8 साल के बेटे वीर की मां हैं, जिसका जन्म 19 जून 2011 को हुआ।
46 की उम्र में भी खुद को ऐसे फिट रखती हैं मंदिरा : 46 साल की मंदिरा अपने काम और फिटनेस के बीच बैलेंस बनाकर रखती हैं। यही वजह है कि इतनी उम्र में भी वो काफी फिट हैं। मंदिरा के ये लुक उन्हें रेग्युलर वर्कआउट और फिटनेस डेडिकेशन की वजह से ही मिला है। मंदिरा के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो ऐसे कई फोटोज मिलेंगे, जिनमें वो जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।
हर दिन 10 किलोमीटर दौड़ती हैं मंदिरा : एक इंटरव्यू में मंदिरा ने बताया था कि उनकी जीरो फिटनेस का राज हर दिन लगभग 10 किलोमीटर तक दौड़ना है। उन्होंने कहा था कि वे कहीं भी जाती हैं, तो स्पोर्ट्स शू हमेशा साथ रखती है। होटल या जहां भी ठहरती हैं, वहीं दौड़ती हैं।
तिरंगे की साड़ी पहन विवादों में आईं : 26 अक्टूबर, 2013 को मंदिरा बेदी ने अपना सिग्नेचर साड़ी स्टोर लॉन्च किया। इसके अलावा वो पेटा (PETA) के लिए फ्लॉक्स लेदर को भी प्रमोट करती हैं। तिरंगे की साड़ी पहनकर मंदिरा बेदी विवादों में भी रह चुकी हैं।
इन सीरियल में काम कर चुकीं : मंदिरा अबतक 'शांति'(1994), 'औरत'(2001), 'दुश्मन'(2001), 'सीआईडी'(2001), 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'(2001), 'फेम गुरुकुल'(2005), 'डील या नो डील'(2005), 'फियर फैक्टर'(2006), 'फंजाबी चक दे'(2007), 'जो जीता वही सुपरस्टार'(2008), 'इंडियन आइडल जूनियर'(2013), 24(2013), 'गैंग्स ऑफ हसेपुर'(2014), 'आई कैन डू दैट'(2015) और 'इंडियाज डैडलिएस्ट रोड'(2016) जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।