उन्होंने कहा कि सलमान खान, जिनके साथ उन्होंने मझधार, संगदिल सनम और खामोशी: द म्यूजिकल ( Majhdhaar, Sangdil Sanam and Khamoshi: The Musical) जैसी फिल्मों में काम किया है, ने उनकी बीमारी के दौरान उनकी फैमिली का भरपूर का समर्थन किया था। वहीं हिंदी फिल्मों के विलेन गुलशन ग्रोवर भी मनीषा का हालचाल लेते रहते थे।