Mika Di Vohti: जानिए कौन हैं प्रांतिका दास जिसके प्यार में लट्टू हैं मीका! क्या बनेंगी मीका दी वोटी ?

Published : Jul 19, 2022, 10:01 PM ISTUpdated : Jul 19, 2022, 10:03 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह इन दिनों अपने 'स्वयंवर: मीका दी वोटी' में व्यस्त हैं। स्टार भारत पर प्रसारित हो रहे इस शो में बीते कुछ वक्त से कोई-न-कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री मारते हुए नजर आ रहा था पर अब यह शो अपने फाइनल राउंड में पहुंच चुका है। इन तीन फाइनलिस्ट में कोलकाता की प्रान्तिका दास, एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी और नीत महल जैसे प्रतियोगी शामिल हैं। भले ही इन चारों फाइनलिस्ट का दिल मीका पर आया हो पर ऐसा लग रहा है मानो मीका सिहं का दिल प्रांतिका दास पर आया है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कौन हैं प्रांतिका दास...

PREV
17
Mika Di Vohti: जानिए कौन हैं प्रांतिका दास जिसके प्यार में लट्टू हैं मीका! क्या बनेंगी मीका दी वोटी ?

23 वर्षीय प्रांतिका दास पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने तेलुगू और बंगाली फिल्मों में काम किया है। साथ ही कई म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं। प्रांतिका ने साल 2018 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा भी लिया था। 

27

अपने 'स्वयंवर' में मीका, प्रांतिका पर लट्टू हो चुके हैं। वे अक्सर प्रांतिका की खूबसूरती और उनकी इंटेलीजेंस की तारीफ करते हैं। प्रांतिका ने भी अब तक शो पर मीका को अच्छी तरह से इंप्रेस किया हुआ है। वे हर टास्क और रस्म को जीतने की पूरी कोशिश करती हैं।

37

हाल ही में जब शो के चलते मीका को प्रांतिका के घर जाने का मौका मिला था तब प्रांतिका के परिवार की ओर से मीका का बंगाली अंदाज में भव्य स्वागत किया गया था। यहां उन्हें खूब मिठाईयां और सभी बंगाली व्यंजन भी खिलाए गए थे। इस मौके पर प्रांतिका के परिवार ने मीका और प्रांतिका के बीच वो गेम्स भी आयोजित किए थे जो शादी के बाद दूल्हे और दुल्हन के बीच खेले जाते हैं।

47

शो पर हुए रैंप वॉक चैलेंज में भी प्रांतिका को ऑफ-शोल्डर मरमेड स्टाइल गाउन में देखकर मीका मंत्रमुग्ध हो गए थे। इस राउंड में उनके जवाबों को भी मीका ने खूब सराहा था। उनके क्यूट और चुलबुले अंदाज के दीवाने मीका ने रैंप वॉक राउंड में उन्हें 'लेडीलाइक' कहा और यह प्रांतिका का  'क्राउनिंग' मोमेंट बन गया।

57

शो पर प्रांतिका शुरू से ही सिर्फ मीका की ही नहीं, लोगों की भी फेवरेट रही हैं।उसने शो में मीका के दिल के तौर पर कंगन भी जीता था। हालांकि, इसे उन्हें मीका को वापस करना पड़ा पर अब लगता है कि यह कंगन वापस उन्हीं के पास आएगा।

67

मीका को प्रांतिका का भोलापन भी बहुत पसंद है। वे अक्सर शो पर उन्हें 'क्यूट बच्चा' भी कहकर पुकारते हैं। वो यह भी मानते हैं कि प्रांतिका की मौजूदगी में वो एक छोटे बच्चे की तरह बिहेव करने लगते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मजाक से हटकर वो जानते हैं कि प्रांतिका काफी मैच्योर भी हैं।

77

कुल मिलाकर इस शो में अब तक कई लड़कियों ने भाग लिया और हर किसी ने मीका का दिल जीतने की कोशिश की। लेकिन, प्रांतिका ने मीका को सबसे ज्यादा इंप्रेस किया और अब जब वे शो के फाइनल में पहुंच चुकी हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि प्रांतिका ही मीका की वोटी बनेंगी।

और पढ़ें... 

करीना कपूर खान की तीसरी प्रेगनेंसी की खबरों के बीच यूजर्स ने किया पति सैफ को ट्रोल, बोले- 'ये रुकेगा नहीं'

अदनान सामी ने डिलीट की सभी सोशल मीडिया पोस्ट, फिर 'अलविदा' लिखा तो परेशान हो गए फैन्स 

प्रिंटेड बिकिनी में इलियाना ने फ्लॉन्ट किए अपने सेक्सी कर्वस, इंटरनेट पर आग लगा रहे हैं वायरल फोटोज 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories