मां को बचाने गुंडों से भिड़ गई थीं Raju Srivastava की 12 साल की बेटी, 9 PHOTOS में जानिए अभी वे करती क्या हैं?

एंटरटेनमेंट डेस्क. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच उनके परिवार वाले लगातार लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने के लिए कह रहे हैं। इनमें राजू की बेटी अंतरा श्रीवास्तव भी शामिल हैं। उन्होंने एक बातचीत में कहा कि उनके पापा की हालत स्थिर है और डॉक्टर्स लगातार उन्हें बेहतर से बेहतर ट्रीटमेंट दे रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजू की तरह अंतरा भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और एक्टिंग से लेकर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर तक के तौर पर काम कर चुकी हैं। आइए आपको अंतरा की पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं...

Gagan Gurjar | Published : Aug 19, 2022 2:46 AM IST / Updated: Aug 19 2022, 02:50 PM IST

19
मां को बचाने गुंडों से भिड़ गई थीं Raju Srivastava की 12 साल की बेटी, 9 PHOTOS में जानिए अभी वे करती क्या हैं?

रिपोर्ट्स की मानें तो अंतरा अभी 28 साल की हैं और उनकी शादी नहीं हुई है। बताया जाता है कि अंतरा का जन्म 20 जुलाई 1994 को मुंबई में हुआ था।

29

अंतरा ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से की है और उन्होंने मुंबई के ही एचआर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से मॉस मीडिया इन एडवर्टाइजिंग में डिग्री ली है। 

39

2006 में अंतरा को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निवास पर नेशनल ब्रेवरी अवॉर्ड दिया गया गया था । यह अवॉर्ड उन्हें उस घटना के लिए दिया गया था, जिसमें उन्होंने अपने घर में घुसे दो चोरों से अपनी मां को बचाया था। उस वक्त अंतरा महज 12 साल की थीं। 

49

एक बातचीत में अंतरा ने घटना के बारे में जिक्र करते हुए कहा था कि उन चोरों के पास बंदूक थी और उन्हें सिर्फ अपनी मां को बचाने का ख्याल था। उनके मुताबिक़, वे बेडरूम में गईं और अपने पिता और पुलिस को मदद के लिए बुला लिया। इसके बाद उन्होंने अपने कमरे की खिड़की से बिल्डिंग के चौकीदार को आवाज दी।  चौकीदार और पुलिस ने आकर उनकी मां को गुंडों से बचा लिया।बकौल अंतरा, "10 मिनट के इस घटनाक्रम ने मुझे पूरी तरह बदल दिया।"

59

2013 में उन्होंने 'फ्लाइंग ड्रीम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' के लिए बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम करना शुरू किया। उन्होंने मैक प्रोडक्शन के लिए बतौर असिस्टेंर डायरेक्टर काम किया।

69

बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्होंने 'फुल्लू', 'पलटन', 'द जॉब', 'पटाखा' और 'स्पीड डायल' जैसी फिल्मों में काम किया है। 

79

अंतरा ने 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'वोडका डायरीज' से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया। फिल्म में उन्होंने काव्या नाम का किरदार निभाया था। 

89

अंतरा ने बतौर प्रोड्यूसर फिल्म 'स्पीड डायल' का निर्माण किया है, जिसमें श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में अंतरा के को-प्रोड्यूसर उनके कजिन कुशल श्रीवास्तव थे।

99
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos