अमिताभ की नातिन की फोटो देख धड़क उठा मीजान जाफरी का दिल, सरेआम नव्या से पूछ डाला ये सवाल

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya naveli) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। नव्या नवेली ने कुछ वक्त पहले ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पब्ल‍िक किया है। नव्या ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो किसी रेस्टोरेंट में बैठकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। उनकी इस फोटो पर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी ने कमेंट किया, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। बता दें कि मीजान और नव्या एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। हाल ही में मीजान ने एक इंटरव्यू में नव्या को लेकर काफी कुछ कहा था। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2021 1:54 PM IST
111
अमिताभ की नातिन की फोटो देख धड़क उठा मीजान जाफरी का दिल, सरेआम नव्या से पूछ डाला ये सवाल

नव्या नवेली ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सिल्वर नेकलेस भी पहन रखा है। नव्या की ये खूबसूरत फोटो देखकर उनके सो कॉल्ड ब्वॉयफ्रेंड मीजान जाफरी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। 

211

मीजान जाफरी ने नव्या की फोटो पर कमेंट करते हुए कहा- WOW! मैं सोच रहा हूं कि ये फोटो खींची किसने है। वहीं मीजान के इस कमेंट पर नव्या नवेली ने जवाब देते हुए कहा- मेरे पर्सनल फोटोग्राफर ने।

311

इससे पहले नव्या ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो छत पर बैठी नजर आ रही थीं। हालांकि इस फोटो में नव्या ने जानबूझकर अपना चेहरा नहीं दिखाया था। नव्या की इस तस्वीर पर भी मिजान जाफरी ने कमेंट करते हुए लिखा था- क्या तुम अपना चेहरा दिखा सकती हो। इस कमेंट के साथ ही मीजान ने हार्ट वाले इमोजी भी शेयर किया था। 

411

जावेद जाफरी के बेटे मिजान का नाम अक्सर नव्या के साथ जोड़ा जाता रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मिजान जाफरी ने नव्या के साथ रिलेशनशिप और शादी को लेकर खुलकर बात की थी।
 

511

इंटरव्यू के दौरान मिजान से पूछा गया अगर आपके पास च्वॉइस हो कि मारने, शादी करने और हुक अप करने के लिए आप सारा अली खान, नव्या नवेली नंदा और अनन्या पांडे में से किसे चुनेंगे तो आपका जवाब क्या होगा? इस पर मिजान ने कहा कि शादी वो नव्या से करना चाहेंगे, हुक अप सारा अली खान के साथ और मारना अनन्या पांडे को चाहेंगे।

611

इतना ही नहीं, इंटरव्यू में मिजान ने नव्या के साथ अपना नाम जोड़े जाने को लेकर भी बात की। मिजान ने कहा- मैं क्यों अपनाऊं जब कोई रिलेशनशिप है ही नहीं हम दोनों के बीच। दोस्ती का भी एक रिलेशनशिप होता है। सिर्फ ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और डेटिंग ही रिलेशनशिप नहीं होती। अगर हम किसी जगह साथ में दिखते हैं तो इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

711

बता दें कि नव्या नवेली और जावेद जाफरी के बेटे मीजान की मई, 2018 में एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें दोनों किसी पार्टी के दौरान कोजी होते दिख रहे थे। इसके पहले जुलाई 2017 में दोनों जब एक पार्टी से लौटे थे तो मीजान कार में मुंह छुपाते दिखाई दिए थे। तभी से उनके अफेयर की चर्चा मीडिया में शुरू हुई थीं।

811

हालांकि बाद में एक इंटरव्यू में मीजान ने सफाई देते हुए कहा था कि हम एक ही फ्रेंड सर्किल से आते हैं। वह मेरी बहन की सबसे अच्छी दोस्त है और मेरी भी फ्रेंड है। मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हूं।

911

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पिछले साल मई, 2020 में ग्रैजुएट हुई हैं। खुद अमिताभ ने मीडिया पर यह जानकारी देते हुए फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी। अमिताभ ने यह भी बताया था कि कोरोना संक्रमण के चलते नव्या के कॉलेज में दीक्षांत समारोह नहीं हुआ और सेलिब्रेशन कैंसिल हो गया।

1011

नव्या के पिता निखिल नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। नव्या को पियानो बजाना पसंद है। कुछ साल पहले एक फोटो सामने आई थीं, जिसमें नव्या अपने नानाजी यानी अमिताभ बच्चन को पियानो बजाकर दिखा रही थीं।

1111

नव्या ने 2016 में सेवन ओक्स स्कूल, लंदन से स्कूलिंग पूरी की है। इसी स्कूल में शाहरुख के बेटे आर्यन भी थे। स्कूलिंग के बाद उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी ज्वाइन की।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos