सिर से पैर तक काली पन्नी की तरह ड्रेस पहनकर Met Gala में आई इंटरनेशल स्टार Kim Kardashian, इस तरह हुई ट्रोल

Published : Sep 14, 2021, 09:03 AM ISTUpdated : Sep 14, 2021, 12:38 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क: कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल से स्थगित हो रहे मेट गाला 2021 (Met Gala 2021) की धमाकेदार शुरुआत हुई। यह एक ऐसा इवेंट है, जिसका हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के स्टार्स बेसब्री के इंतजार करते हैं। इसमें हॉलीवुड, म्युजिक और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग रेड कार्पेट पर उतरे और अपना जलवा बिखेरा। लेकिन कई बार ये स्टार्स अपने अजीब ड्रेसिंग सेंस के चलते ट्रोल भी हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ टेलीविजन हस्ती किम कार्दशियन (Kim Kardashian ) के साथ, जो हमेशा ही अपने विचित्र फैशन कलेक्शन के लिए जानी जाती हैं। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब वह न्यूयॉर्क शहर में मेट गाला में सिर से पैर तक चमड़े का सूट पहनकर उतरीं। आइए आपको दिखाते हैं उनकी मेट गाला की तस्वीरें...

PREV
17
सिर से पैर तक काली पन्नी की तरह ड्रेस पहनकर Met Gala में आई इंटरनेशल स्टार Kim Kardashian, इस तरह हुई ट्रोल

रियालिटी क्वीन किम कार्दशियन अपनी मेट गाला ड्रेस को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सिर से पैर तक चमड़े का सूट पहना और अपने चेहरे को पूरी तरह से चमड़े के फेस मास्क से ढंक लिया, जिसमें आगे की तरफ जिप है और केवल उसके बाल दिख रहे है।
 

27

जैसे ही किम की तस्वीरें सामने आईं, ट्विटर पर एक मजेदार मीम फेस्ट शुरू हो गया और लोग तरह-तरह की तस्वीरें पोस्ट कर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने ये फोटो शेयर कर लिखा कि किम का लुक इससे इंस्पायरड है।

37

वहीं, एक अन्य यूजर ने अफनी हेलोवीन कॉस्ट्यूम की फोटो शेयर कर लिखा कि किम कार्दशियन ने मेरी 2002 की हेलोवीन पोशाक क्यों पहनी है?

47

किम कार्दशियन या डार्थ वाडर में से किसने बेहतर पहना? इस तरह की फोटो शेयर करके भी फैंस लगातार किम को ट्रोल कर रहे हैं।

57

बता दें कि इस साल के मेट गाला की थीम अमेरिकी फैशन का उत्सव है, इसलिए ढेर सारे स्टार-स्पैंगल्ड स्टाइल देखें। कुछ स्टार्स की ड्रेस आकर्षण का केंद्र रही, तो किसी ने अजीब से कपड़े पहन सुर्खियां बटोरी।
 

67

जिन लोगों को हम इस साल मेट में देखने से चूक गए उनमें निश्चित रूप से निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा, जो जोनास और सोफी टर्नर शामिल है। 

77

फैशन की दुनिया की ऑस्कर नाइट के रूप में जाना जाने वाला मेट गाला आमतौर पर मई के पहले सोमवार को पड़ता है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण 2 साल बाद ये इवेंट 2021 में सितंबर के दूसरे सोमवार को आया।

ये भी पढ़ें- Met Gala 2021: रेड कापरेट पर किसी ने पहने इतने ज्यादा ट्रांसपेरेंट कपड़े तो किसी ने पहनी सबसे घटिया ड्रेस

Shilpa Shetty करने जा रही OTT पर डेब्यू, पहली बार कुछ इस तरह के किरदार में आएंगी नजर

Recommended Stories