'बचना ऐ हसीनों' की एक्ट्रेस को मिल गया नया प्यार, पति को तलाक देकर अब इस बिजनेसमैन को कर रही डेट

Published : Jul 15, 2021, 06:37 PM IST

मुंबई। फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' की एक्ट्रेस मिनिषा लांबा (Minissha Lamba) अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। मिनिषा ने 2015 में होटल व्यवसायी रयान थाम से शादी की थी। लेकिन उनकी शादी 5 साल भी नहीं टिक पाई और अगस्त, 2020 में कपल का तलाक हो गया। दोनों की शादी टूटे अभी सालभर भी नहीं हुआ कि मिनिषा को उनका नया प्यार मिल गया है। मिनिषा ने खुद एक इंटरव्यू में अपने मिस्टर राइट को लेकर खुलासा किया है।

PREV
19
'बचना ऐ हसीनों' की एक्ट्रेस को मिल गया नया प्यार, पति को तलाक देकर अब इस बिजनेसमैन को कर रही डेट

रयान को तलाक देने के कुछ समय बाद से ही मिनिषा, आकाश मलिक नाम के एक शख्स को डेट कर रही हैं। दोनों पहली बार 2019 में एक पोकर चैंपियनशिप इवेंट में मिले थे। मिनिषा के मुताबिक, मुझे मेरा प्यार मिल गया है और फिलहाल मैं एक प्यारे शख्स के साथ खुशहाल रिश्ते में हूं। 
 

29

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में मिनिषा और आकाश सिर्फ दोस्त थे। शुरुआत में उन्होंने एक-दूसरे को फोन तक नहीं किया और पोकर गेम के दौरान इन्हें एक-दूसरे से प्यार हुआ। धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और अब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

39

बता दें कि मिनिषा इन दिनों आकाश के साथ गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। आकाश दिल्ली के एक बिजनेसमैन हैं, जिनका फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है।

49

इससे पहले मिनीषा लांबा ने एक इंटरव्यू में अपने एक्स हसबैंड रयान थाम के साथ तलाक को लेकर बात की थी। मिनीषा ने कहा था कि पहले समाज में तलाक को अच्छा नहीं समझा जाता था, लेकिन अब महिलाएं आजाद ख्यालों वाली हो गई हैं, जिससे समाज का नजरिया भी बदला है। मिनीषा के मुताबिक, पहले रिश्ते को सहेजने की जिम्मेदारी केवल औरत की होती थी लेकिन अब वो जानती हैं कि अगर वो खुश नहीं हैं, तो इसे छोड़ सकती हैं।

59

मिनिषा लांबा ने आगे कहा था- तलाक आसान नहीं होता, लेकिन जब रिश्ता जहरीला हो जाए, तो उसे छोड़ देना ही बेहतर होता है। मैं कहूंगी कि शादी या रिश्ता आपके जीवन का एक अहम हिस्सा हो सकता है, लेकिन ये आपकी पूरी जिंदगी नहीं हो सकता। दुर्भाग्य से औरतों की पहचान उनके रिश्ते और मैरिटल स्टेटस से होती है, लेकिन अब वक्त बदल रहा है।

69

अगस्त 2020 में मिनिषा लांबा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रयान थाम अब उनकी जिंदगी से पूरी तरह अलग हो गए हैं। कानूनी तौर पर दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। 2018 से ही मिनिषा और उनके पति के बीच मनमुटाव चल रहा था। खबरें थी कि दोनों अलग-अलग रह रहे थे। 

79

मिनीषा ने कहा था- जिंदगी चलती रहती है और जो चीज सबसे जरूरी है वो है इसमें खुश रहना। जब सब कुछ सही ना चल रहा हो तो अलग हो जाना ही बेहतर होता है। लड़ने-झगड़ने और जिंदगी को दबाव में जीने से कहीं अच्छा है अलग हो जाओ।

89

बता दें कि मिनिषा और रयान की पहली मुलाकात 2013 में जुहू स्थ‍ित नाइट क्लब ट्रायलॉजी में हुई थी। दोनों की पहचान हुई और फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। दो साल तक डेट‍िंग के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया था। इसके बाद 6 जुलाई, 2015 को कपल ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। 
 

99

मिनिषा लांबा आखिरी बार 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'भूमि' में नजर आई थीं। 2014 में मिनिषा टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वो बिग बॉस के घर से 42वें दिन ही बाहर निकल गई थीं। मिनिषा ने 2005 में फिल्म 'यहां से' बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने जिम्मी शेरगिल के साथ काम किया था।

Recommended Stories