इससे पहले मिनीषा लांबा ने एक इंटरव्यू में अपने एक्स हसबैंड रयान थाम के साथ तलाक को लेकर बात की थी। मिनीषा ने कहा था कि पहले समाज में तलाक को अच्छा नहीं समझा जाता था, लेकिन अब महिलाएं आजाद ख्यालों वाली हो गई हैं, जिससे समाज का नजरिया भी बदला है। मिनीषा के मुताबिक, पहले रिश्ते को सहेजने की जिम्मेदारी केवल औरत की होती थी लेकिन अब वो जानती हैं कि अगर वो खुश नहीं हैं, तो इसे छोड़ सकती हैं।