बता दें कि पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज स्थित बेलसांद गांव की एक ब्राह्मण फैमिली में पैदा हुए। उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से एक्टिंग सीखी है। पंकज ने 2004 में मृदुला से शादी की और मुंबई चले आए। पंकज को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। पंकज त्रिपाठी ने करियर की शुरुआत 2004 में आई फिल्म 'रन' से की थी। हालांकि इसमें उनका बहुत ही छोटा रोल था, जिसकी वजह से किसी ने नोटिस नहीं किया। पंकज की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है।