कभी रहने को नहीं था घर तो पानी की टंकी पर इस एक्टर ने गुजारी थी रातें, आज है होटल्स का मालिक

मुंबई. डिस्को डांस के लिए फेमस 67 साल के मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' में एक स्पेशल अपीयरेंस दी थी। मिथुन ने जब प्रतियोगियों के संघर्ष की अलग-अलग कहानी सुनीं, तो उन्हें भी अपने संघर्ष के दिन याद आ गए। इस दौरान उन्होंने शो में अपने संघर्ष की कहानी सुनाई। उन्होंने बताया, 'जब मैं मुंबई आया था तो मेरे पास रहने को घर नहीं था और मैं पानी की टंकी और बिल्डिंग की छतों पर सोता था। मुझे मेरे स्किन टोन की वजह से कई जगह रिजेक्ट कर दिया लेकिन फिर मैंने डांस को अपनी ताकत बनाया।' बता दें मिथुन को अपनी पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2019 4:47 PM / Updated: Nov 24 2019, 05:17 PM IST
16
कभी रहने को नहीं था घर तो पानी की टंकी पर इस एक्टर ने गुजारी थी रातें, आज है होटल्स का मालिक
बहुत कम लोग जानते हैं कि मिथुन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले एक नक्सली थे। लेकिन एक एक्सीडेंट में एकमात्र भाई की मौत हो जाने के बाद उन्होंने नक्सली दुनिया को छोड़ दिया था। वे वापस अपनी फैमिली के पास आ गए।
26
कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से केमिस्ट्री में ग्रैजुएट मिथुन ने एक्टर बनने के लिए पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया। फिल्म 'मृगया' (1976) से उन्होंने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था।
36
मृगया जैसी सुपरहिट फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मिथुन इस फिल्म को करने के कई साल बाद तक गुमनामी के अंधेरे में डूबे रहे। मिथुन के लिए वह दौर बहुत बुरा रहा।
46
मिथुन आज भी डांस को पहला प्यार मानते है। उनके लिए डांस करना पूजा की तरह है। लेकिन उम्र के इस पड़ाव में आकर मिथुन लाइमलाइट में कम ही रहते हैं।
56
मिथुन एक एक्टर के साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं। वो मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के मालिक हैं। मिथुन का लग्जरी होटल का बिजनेस है।
66
मिथुन ने 'मेरा रक्षक' (1978), 'सुरक्षा' (1979), 'तराना' (1979), 'हम पांच' (1980), 'डिस्को डांसर' (1982), 'प्यार झुकता नहीं' (1985), 'गुलामी' (1985), 'अग्निपथ' (1990), 'वीर' (2010), 'गोलमाल -3' (2010), 'किक' (2014) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos