मोहरा की भोली-भाली एक्ट्रेस पूनम झंवर 27 साल बाद दिखने लगी ऐसी, पहचानना भी हुआ मुश्किल

Published : May 23, 2021, 09:01 PM IST

मुंबई। अक्षय कुमार, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी की सुपरहिट फिल्म 'मोहरा' (Mohra) में काम कर चुकीं एक्ट्रेस पूनम झंवर को गाने 'ना कजरे की धार' से पहचान मिली थी। इस गाने में सुनील शेट्टी के साथ नजर आईं भोली-सी दिखने वाली पूनम के लोग दीवाने हो गए थे। इस फिल्म से जहां रवीना टंडन का करियर चल निकला था, वहीं पूनम झंवर को कुछ खास फायदा नहीं हुआ। करीब 18 साल बाद पूनम झंवर 2012 में फिल्म 'ओ माय गॉड' में नजर आई थीं। 27 साल बाद पूनम अब मोहरा की वो भोली-भाली लड़की नहीं बल्कि बेहद बोल्ड और ग्लैमरस नजर आती हैं। 

PREV
19
मोहरा की भोली-भाली एक्ट्रेस पूनम झंवर 27 साल बाद दिखने लगी ऐसी, पहचानना भी हुआ मुश्किल

बता दें कि बॉलीवुड में कामयाबी न मिलने के बाद पूनम ने साउथ की फिल्मों की ओर रुख किया था। हालांकि, पूनम वहां भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। कुछ समय तक वो लाइमलाइट से दूर रहीं, लेकिन बाद में अपनी भोली इमेज को चेंज कर वो एक हॉट अवतार में फैंस के सामने आई थीं। अब वो एक फेमस मॉडल बन चुकी हैं। 

29

एक इंटरव्यू में पूनम ने बताया था कि अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए उन्होंने सर्जरी कराई है। सर्जरी के बाद पूनम का लुक इतना ज्यादा बदल गया कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है। पूनम अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर 'ओह माई गॉड' में साध्वी गोपी मइया के किरदार में नजर आ चुकी हैं। उनका ये रोल राधे मां से प्रेरित था।  

39

पूनम झंवर की फैमिली राजस्थान की रहने वाली है, जो बाद में मुंबई शिफ्ट हो गई थी। पूनम की स्कूलिंग और हायर एजुकेशन मुंबई में ही हुई है। पूनम की मां पूजाश्री हिंदी की कवयित्री हैं और उनकी कई किताबें भी आ चुकी हैं। 

49

फिल्मों में आने से पहले पूनम झंवर एक कामयाब मॉडल रही हैं। किलर जींस, डव सोप जैसे कई विज्ञापनों में उन्होंने काम किया है। मॉडलिंग के दौरान ही प्रोड्यूसर गुलशन रॉय ने पूनम को देखा और इस तरह फिल्मों में आने का रास्ता क्लियर हो गया। पूनम को मोहरा में प्रिया अग्निहोत्री के रोल के लिए कास्ट कर लिया गया। हालांकि इसमें उनका रोल बहुत छोटा था। 

59

पूनम ने इसके बाद दीवाना हूं मैं तेरा और जियाला जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन इन फिल्मों के नाम तो दर्शकों को याद भी नहीं रहे। इसके बाद पूनम ने प्रोडक्शन में उतरने की सोची और आंच नाम से एक फिल्म बनाई, जिसमें नाना पाटेकर, परेश रावल और खुद पूनम ने काम किया था। इस मूवी में पूनम ने एक गाना भी गाया था। 

69

पूनम झंवर ने 2014 में एक बोल्ड फोटोशूट कराया था। इन तस्वीरों में मोहरा की उस पूनम का अक्स ढूंढने से भी नहीं मिलता, जो ना कजरे की धार गाने में बादलों के पीछे से मुस्कुराती नजर आती है। इस फोटोशूट में पूनम के बदले रूप रंग को देख दर्शक भी हैरान रह गए थे। 
 

79

पूनम झंवर आखिरी बार 2013 में आई फिल्म आर राजकुमार में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी थे। 

89

इसके अलावा पूनम एक और फिल्म थी 2जी रेडिएशन में भी काम कर चुकी हैं। 2जी घोटाले पर बेस्ड इस फिल्म में पूनम ने नीरा राडिया का किरदार निभाया था। पूनम के मुताबिक, ये उनके करियर का सबसे मजबूत रोल था। 

99

पूनम झांवर 2012 में अन्ना हजारे के आंदोलन में भी नजर आई थीं। अब पूनम कुछ एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रही हैं। पूनम झंवर का इंस्टाग्राम बेहद बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories