पूनम ने इसके बाद दीवाना हूं मैं तेरा और जियाला जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन इन फिल्मों के नाम तो दर्शकों को याद भी नहीं रहे। इसके बाद पूनम ने प्रोडक्शन में उतरने की सोची और आंच नाम से एक फिल्म बनाई, जिसमें नाना पाटेकर, परेश रावल और खुद पूनम ने काम किया था। इस मूवी में पूनम ने एक गाना भी गाया था।