मुंबई। अक्षय कुमार, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी की सुपरहिट फिल्म 'मोहरा' (Mohra) में काम कर चुकीं एक्ट्रेस पूनम झंवर को गाने 'ना कजरे की धार' से पहचान मिली थी। इस गाने में सुनील शेट्टी के साथ नजर आईं भोली-सी दिखने वाली पूनम के लोग दीवाने हो गए थे। इस फिल्म से जहां रवीना टंडन का करियर चल निकला था, वहीं पूनम झंवर को कुछ खास फायदा नहीं हुआ। करीब 18 साल बाद पूनम झंवर 2012 में फिल्म 'ओ माय गॉड' में नजर आई थीं। 27 साल बाद पूनम अब मोहरा की वो भोली-भाली लड़की नहीं बल्कि बेहद बोल्ड और ग्लैमरस नजर आती हैं।