हालांकि मोनिका को जल्दी ही समझ आ गया था कि सलेम उसके लिए नहीं बना है। लेकिन सलेम ये बात मानने को तैयार नहीं था। इसके बाद आखिर वो मनहूस घड़ी आ ही गई, जिसके बारे में मोनिका ने कभी नहीं सोचा होगा। बात 18 सितम्बर 2002 की है, जब मोनिका को फर्जी पासपोर्ट के चलते पुर्तगाल में गिरफ्तार कर लिया गया और फिर 4 साल की सजा हुई।