PHOTOS : अंदर से ऐसा दिखता है अंबानी के घर का मंदिर, हीरों के गहने से लदी हैं भगवान की मूर्तियां

मुंबई। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में तो सभी लोग जानते हैं। लेकिन लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ ही अंबानी फैमिली की भगवान में अगाध श्रद्धा है। अंबानी परिवार अक्सर राजस्थान के अंबाजी मंदिर या देशभर के दूसरे मंदिरों में मत्था टेकने पहुंचता है। वैसे, अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के अंदर भी एक भव्य मंदिर है। यह मंदिर एंटीलिया (Antilia) के पूरे एक फ्लोर पर बना है और इसे बड़ा स्पेस दिया गया है। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं अंबानी के घर के मंदिर की तस्वीरें। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2021 10:59 AM IST
19
PHOTOS : अंदर से ऐसा दिखता है अंबानी के घर का मंदिर, हीरों के गहने से लदी हैं भगवान की मूर्तियां

मुकेश और नीता अंबानी ने अपना घर बनाते वक्त घर के मंदिर के लिए बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च किया है। बता दें कि अंबानी के 27 मंजिला घर एंटीलिया के रख-रखाव के लिए 600 कर्मचारी 24 घंटे काम करते हैं। 
 

29

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटीलिया में जो मंदिर है उसमें मूर्तियो से लेकर दरवाजे और सभी चीजें सिर्फ सोने और चांदी की हैं। इसके साथ भी भगवान की मूर्तियां भी हीरों के गहनों से लदी हैं।
 

39

नीता अंबानी को खुद भी हीरों की शौकीन हैं। ऐसे में उन्होंने अपने मंदिर को खास बनाने के लिए इसे कीमती रत्नों से सजाया है। 
 

49

नीता अंबानी की आईपीएल टीम मुंबई इंडियन जब भी ट्रॉफी जीतती है तो नीता उसे सबसे पहले घर में बने मंदिर में भगवान के चरणों में अर्पित करती हैं। 

59

करीब 4 लाख स्क्वेयर फीट में बने एंटीलिया के 6 फ्लोर में तो सिर्फ पार्किंग ही बनी है, जिसमें 168 कारें रखी जा सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी के पास पहले से ही 150 से भी ज्यादा कारें हैं इसीलिए उन्होंने इतना बड़ा पार्किंग स्पेस बनवाया है।

69

एंटीलिया में भव्य मंदिर के अलावा एक बॉलरूम है। छत क्रिस्टल से सजी है। एक थिएटर, बार, तीन हेलिपैड हैं। मुकेश अंबानी को फिल्में काफी पसंद हैं।

79

एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने कहा था कि आधी रात को ऑफिस से आने के बाद भी मुकेश बिना मूवी देखे नहीं सोते। यही वजह है कि उन्होंने घर के 8वें फ्लोर पर 50 सीटर मिनी होम थिएटर बनवाया है। 

89

'एंटीलिया' को शिकागो के रहने वाले आर्किटेक्ट 'पर्किन्स' ने डिजाइन किया है और इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी 'लैग्टोंन होल्डिंग' ने बनाया है। कहा जाता है कि एंटीलिया 8 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके को भी आसानी से झेल सकता है। 

99

एंटीलिया में बने स्प्रिचुअल गार्डन में नीता अंबानी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos