बढ़ते कोरोना के बीच देश छोड़ विदेश रवाना हुए शाहरुख खान के बेटा और पत्नी, चंकी पांडे की बेटी भी हुई स्पॉट

Published : Apr 22, 2021, 11:37 AM IST

मुंबई. देशभर में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या रोज बड़ रही है। हर दिन इस वायरस को शिकार कई लोग हो रहे हैं, हालांकि, सरकार लोगों की सुविधा का पूरा इंतजाम कर रही है। और अब तो 18 साल से ऊपर वालों भी एक मई से कोरोना वैक्सीन लगा सकेंगे। वहीं, महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सीएम ने 30 अप्रैव तक लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में न तो टीवी शोज और न ही फिल्मों की शूटिंग हो पा रही है। वहीं, अब तो ज्यादातर सेलेब्स देश छोड़कर विदेश रवाना हो रहे हैं। हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) न्यूयॉर्क रवाना हुए अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान और उनका बेटा आर्यन भी न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए। बीती रात दोनों को एयरपोर्ट पर देखा गया। वहीं, अनन्या पांडे भी मां भावना पांडे के साथ आई। इनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

PREV
110
बढ़ते कोरोना के बीच देश छोड़ विदेश रवाना हुए शाहरुख खान के बेटा और पत्नी, चंकी पांडे की बेटी भी हुई स्पॉट

सेलेब्स को एयरपोर्ट पर देख एक ने लिखा- ये सेलिब्रिटी बस नाम के इंडियन हैं, जब देश में मुश्किल आती है तो देश से भाग जाते हैं। वहीं एक अन्य ने लिखा- हां, भारत में परिस्थिति खराब हो जाए तो सब भाग जाओ विदेश, पैसा यहां कमाओ लेकिन जब यहां के लोगों को जरूरत हो तो निकल जाओ। कई लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या लॉकडाउन सिर्फ आम लोगों के लिए है, ये लोग तो सारी दुनिया घूम रहे हैं।

210

गौरी-आर्यन पूरी सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। मां-बेटे दोनों ने ही मास्क पहन रखा था।

310

जीन्स की जैकेट और चेहरे पार मास्क लगाए नजर आए आर्यन खान।

410

अनन्या पांडे और भावना पांडे बीती रात न्यूयॉर्क रवाना हुई। दोनों ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क लगा रखा था।

510

भावना पांडे एयर होस्ट्रेस से बात करती हुई नजर आई। उन्होंने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे।

610

वरुण शर्मा भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट, जीन्स और कैप पहन रखी थी।

710

वरुण धवन भी बीती रात पत्नी नताशा दलाल के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए।

810

श्रेयश तलपड़े भी पत्नी और बच्चे के साथ एयरपोर्ट पर दिखे। सभी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मास्क लगा रखा था।

910

सफेद कुर्ता और मास्क लगाए एकता कपूर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। 

1010

सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर तीनों बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। सभी ने सेफ्टी को देखते हुए मास्क पहन रखे थे।

Recommended Stories