मुंबई. देशभर में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या रोज बड़ रही है। हर दिन इस वायरस को शिकार कई लोग हो रहे हैं, हालांकि, सरकार लोगों की सुविधा का पूरा इंतजाम कर रही है। और अब तो 18 साल से ऊपर वालों भी एक मई से कोरोना वैक्सीन लगा सकेंगे। वहीं, महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सीएम ने 30 अप्रैव तक लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में न तो टीवी शोज और न ही फिल्मों की शूटिंग हो पा रही है। वहीं, अब तो ज्यादातर सेलेब्स देश छोड़कर विदेश रवाना हो रहे हैं। हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) न्यूयॉर्क रवाना हुए अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान और उनका बेटा आर्यन भी न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए। बीती रात दोनों को एयरपोर्ट पर देखा गया। वहीं, अनन्या पांडे भी मां भावना पांडे के साथ आई। इनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।