वाजिद खान की पत्नी का बड़ा खुलासा- पति ने दी थी तलाक की धमकी, 6 साल से अलग रह रहे थे हम दोनों

मुंबई। दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान (Wajid Khan) की पत्नी कमलरुख (Kamalrukh) का कहना है कि उनके पति और वो पिछले 6 साल से एक-दूजे से अलग रह रहे थे। एक इंटरव्यू में कमलरुख ने बताया कि वो और वाजिद शादी से पहले 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। इतना ही नहीं, वाजिद की वाइफ ने ये भी कहा कि शुरुआत में जहां वाजिद के घरवालों ने उन पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया तो वहीं 2014 में खुद वाजिद ने उन्हें तलाक देने की धमकी दी थी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 11:53 AM IST
17
वाजिद खान की पत्नी का बड़ा खुलासा- पति ने दी थी तलाक की धमकी, 6 साल से अलग रह रहे थे हम दोनों

बता दें कि वाजिद खान की मौत को 6 महीने बीत चुके हैं। इससे पहले कमलरुख ने अपने ससुरालवालों पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि उन पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दवाब बनाया गया था। 

27

एक इंटरव्यू में कमलरुख ने कहा- 2014 में वाजिद ने तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन ये हुआ नहीं। मैं अभी भी तलाकशुदा नहीं हूं। हालांकि, बाद में वाजिद ने अपने किए पर माफी मांगी थी और उन्हें अपने किए पर पछतावा था। 

37

कमलरुख ने नवंबर में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस्लाम कबूलने के लिए वाजिद के घरवालों के दवाब के चलते मेरे और वाजिद के बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं। यह मेरे और मेरे पति के रिश्ते को तोड़ने के लिए जहर का काम कर रहा था। मेरा आत्मसम्मान मुझे उसके या उसके पर‍िवार के लिए इस्लाम कबूलने और झुकने की इजाजत नहीं दे रहा था। 

47

कमलरुख ने आगे लिखा था- वाजिद खान से शादी करने से पहले वो उनके साथ 10 साल तक रिश्ते में रही थीं। वो पारसी और वाजिद मुसलमान थे। हम वही थे जिसे आप 'कॉलेज स्वीटहार्ट्स' कहेंगे। हमने विशेष विवाह अधिनियम (एक ऐसा एक्ट जिसके तहत आप दूसरे धर्म में शादी कर सकते हैं) के तहत शादी की थी।

57

कमलरुख ने आगे कहा था- हालांकि, शादी के बाद वाजिद के घरवालों ने एक पढ़ी-लिखी और आजाद महिला को स्वीकार नहीं किया और धर्मांतरण का दबाव बनाने लगे। वो हर किसी धर्म का सम्मान करती हैं, लेकिन इस्लाम में परिवर्तित होने के उनके प्रतिरोध ने उनके और उनके पति के बीच की दूरियों को काफी बढ़ा दिया था। यहां तक की उनके लिए इतना मुश्किल हो गया था कि पति-पत्नी के रिश्ते खराब हो गए थे। 
 

67

साजिद-वाजिद जोड़ी फेम वाजिद खान की तबीयत बिगड़ने के बाद 31 मई, 2020 को अस्पताल में एडमिट कराया गया था। हालांकि अगले ही दिन यानी 1 जून को उनका इंतकाल हो गया।  

77

वाजिद खान ने अपने भाई साजिद के साथ 'दबंग' (फ्रेंचाइजी), 'हीरोपंती', 'चश्मे बद्दूर', 'एक था टाइगर', 'पार्टनर', 'मुझसे शादी करोगी', 'तेरे नाम' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी कई फिल्मों में संगीत दिया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos