दावा : सुशांत की बॉडी के पास काले बैग के साथ दिखा शख्स, मिस्ट्री गर्ल से मिला और फिर गायब हो गया बैग

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। केस की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहे हैं। इसी बीच रिपब्लिक टीवी ने सुशांत की मौत वाले दिन के कुछ संदिग्ध वीडियो मिलने का दावा किया है। इस वीडियो में दिख रहे एक आदमी और महिला को संदिग्ध माना जा रहा है। इस आदमी और महिला को लेकर सुशांत की फैमिली ने सवाल खड़े किए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2020 3:26 PM / Updated: Aug 16 2020, 03:28 PM IST
18
दावा : सुशांत की बॉडी के पास काले बैग के साथ दिखा शख्स, मिस्ट्री गर्ल से मिला और फिर गायब हो गया बैग

इस वीडियो में काले कपड़े पहने एक आदमी सुशांत की बॉडी के पास काला बैग पकड़े दिख रहा है। इसने हल्के गुलाबी रंग की कैप लगाई हुई है। इसे सुशांत का हाउस मैनेजर दीपेश सावंत बताया जा रहा है। यह आदमी बैग पकड़कर सीढ़ियों से उतरते हुए भी नजर आ रहा है।

28

वीडियो में नीले और सफेद रंग की स्ट्रिप्ड शर्ट पहने एक लड़की भी सुशांत की बिल्डिंग के कम्पाउंड में भागती नजर आ रही है। वह जाकर इस ब्लैक ड्रेस वाले शख्स से मिलती है और कुछ बात करती है। इसके बाद ब्लैक ड्रेस वाले व्यक्ति के हाथ से बैग गायब हो जाता है। जिस समय यह वाकया हुआ, उस वक्त मुंबई पुलिस भी वहीं मौजूद थी।

38

सुशांत की फैमिली वकील विकास सिंह ने संदिग्ध शख्स, बैग और महिला की पहचान को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, अगर कोई आदमी घर से कुछ लेकर जा रहा है तो यह संदिग्ध है। अगर वह किसी लड़की से बात करता है, जो बाद में गायब हो जाती है। यह बहुत ही संदिग्ध है। उस लड़की की पहचान होनी चाहिए। 

48

विकास सिंह ने इस वीडियो के जरिए मुंबई पुलिस पर भी निशाना साधा है। उनका कहना है कि मुंबई पुलिस की मौजूदगी में कैसे एक अनजान आदमी और महिला क्राइम सीन में आ-जा सकते हैं। उन्होंने संदेह जताया कि कहीं यह सब सबूत मिटाने के लिए तो नहीं किया गया?
 

58

विकास सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाया है। सिंह के मुताबिक, मैंने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखी है। इसमें मौत का समय नहीं लिखा, जो कि बहुत ही जरूरी होता है। उसे मारकर लटकाया गया या वह लटककर मरा? यह सब मौत के समय से ही साफ हो सकता है।

68

विकास सिंह ने आगे कहा, सबूत गायब होने से सीबीआई का काम मुश्किल होगा। कहा जा रहा है कि सुशांत ने सुबह जूस पिया था, लेकिन किसी ने भी उन्हें जूस पीते नहीं देखा। ऐसे में पोस्टमॉर्टम में दी गई समय की डिटेल से ही पता चलेगा कि कहीं उनकी मौत एक रात पहले तो नहीं हुई? कूपर अस्पताल से तो किसी को भी आसानी से कोई भी सर्टिफिकेट मिल जाता है। यह पहले से ही बदनाम हॉस्पिटल है। 

78

विकास सिंह ने आगे कहा, सबूत गायब होने से सीबीआई का काम मुश्किल होगा। कहा जा रहा है कि सुशांत ने सुबह जूस पिया था, लेकिन किसी ने भी उन्हें जूस पीते नहीं देखा। ऐसे में पोस्टमॉर्टम में दी गई समय की डिटेल से ही पता चलेगा कि कहीं उनकी मौत एक रात पहले तो नहीं हुई? कूपर अस्पताल से तो किसी को भी आसानी से कोई भी सर्टिफिकेट मिल जाता है। यह पहले से ही बदनाम हॉस्पिटल है। 

88

सुशांत राजपूत केस में ईडी अब तक बैंक अकाउंट की जांच करने के साथ ही रिया चक्रवर्ती से भी 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी के संबंध में पूछताछ कर चुका है। हालांकि रिया अब तक अपनी कमाई और इन्वेस्टमेंट के बीच के भारी अंतर का ठीक-ठीक जवाब नहीं दे पाई हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos