'नदिया के पार' की एक्ट्रेस से कहीं खूबसूरत है उनकी बेटी, कर चुकी है नाबालिग गर्भवती का रोल
मुंबई। 37 साल पहले आई राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'नदिया के पार' (1982) में गुंजा का रोल निभाकर एक्ट्रेस साधना रातोंरात स्टार बन गई थीं। हालांकि एक हिट फिल्म देने के बाद उनके खाते में दूसरी कोई यादगार फिल्म नहीं आई। दो साल पहले 2017 में साधना अनुराग कश्यप की फिल्म 'मुक्काबाज' में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने इसी साल आई ऋतिक रोशन की मूवी 'सुपर 30' में भी काम किया। फिल्म में वो आनंद कुमार की मां जयंती के रोल में नजर आईं।
Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2019 2:44 PM IST / Updated: Dec 08 2019, 01:48 PM IST
एक इंटरव्यू में साधना सिंह ने बताया था- '' नदिया के पार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद भी इंडस्ट्री ने मुझे स्वीकार नहीं किया। हिट फिल्म के बाद उम्मीद थी कि मुझे कई ऑफर्स मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ''। साधना के मुताबिक, कई बार तो लोग मुझे देखते ही पैर छूने लगते थे।''
नहीं मिली कामयाबी तो प्रोड्यूसर से कर ली शादी : 90 के दशक में साधना सिंह ने गिरिडीह (झारखंड) के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार शाहाबादी से शादी की। इसके बाद वो अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं। साधना की एक बेटी और बेटा हैं। उनकी बेटी का नाम शीना शाहाबादी है और वो भी एक्ट्रेस हैं। भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे विश्वनाथ प्रसाद शाहाबादी साधना के ससुर हैं।
बेहद ग्लैमरस है साधना की बेटी : 10 अप्रैल, 1986 को मुंबई में जन्मीं शीना ने 2009 में आई फिल्म 'तेरे संग' से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में शीना ने नाबालिग गर्भवती का रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया।
इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखीं साधना की बेटी : साधना की बेटी शीना ने आई मी और मैं, सोणी दे नखरे, रक्त, बिग एफ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने 2019 में आई टीवी सीरिज 'प्यार तूने क्या किया' में भी काम किया है।
दो महीने में ही हो गया था शीना का तलाक : शीना शाहाबादी ने 2007 में वैभव गोरे से शादी की। हालांकि उनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली और महज दो महीने बाद ही तलाक हो गया। शीना की डेब्यू मूवी रिलीज होने के बाद उनकी कुछ अश्लील फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। हालांकि बाद में पता चला कि इसके पीछे उनके तलाकशुदा पति का ही हाथ था।