जब 13 साल का था एक्टर, पिता के दोस्त ने हड़प ली थी सारी प्रॉपर्टी, पाई पाई के लिए हुए थे मोहताज
मुंबई. एक्टर नाना पाटेकर 69 साल के हो गए हैं। उनका जन्म मुरुड जंजिरा किल्ला, महाराष्ट्र में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले नाना की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनका परिवार पाई-पाई को मोहताज हो गया था और एक वक्त की रोटी खाना भी मुश्किल था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने दम पर काम किया और एक्टिंग की फील्ड में आए। रिपोर्ट के मुताबिक, नाना करीब 72 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है लेकिन फिर भी बेहद सादा जीवन जीते हैं।
Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2020 12:43 PM / Updated: Jan 03 2020, 05:35 PM IST
एक इंटरव्यू में नाना ने बताया था कि मिडिल क्लास फैमिली में पले बढ़े होने के साथ कैसे एक झटके में दुनिया बदल गई थी। नाना ने बताया था-मेरे पिता टेक्सटाइल पेंटिंग में थे और एक छोटा सा बिजनेस चलाते थे। जब मैं 13 साल का था तो मेरे पिता के एक करीबी ने उनकी प्रॉपर्टी समेत सब कुछ धोखे से हड़प लिया था। इसके बाद हम एक-एक रोटी को मोहताज हो गए थे।
उन्होंने बताया था- मुझे 13 साल की उम्र में काम करना पड़ा था। स्कूल के बाद मैं 8 किलोमीटर दूर चलकर जाता था और फिल्मों के पोस्टर्स पेंट करता था। तब कहीं जाकर एक वक्त की रोटी नसीब हो पाती थी। उस दौरान मुझे 35 रुपए महीने मिलते थे।
नाना ने बताया था- मैं नौवीं क्लास में था लेकिन उन हालातों में शर्मिंदगी और सफल होने की भूख ने मुझे इतना कुछ सिखा दिया कि मुझे किसी एक्टिंग स्कूल जाने की जरूरत नहीं पड़ी। मुझे अपनी फैमिली को सपोर्ट करना था। पिता सब कुछ गंवाने के बाद काफी परेशान रहने लगे थे। जब मैं 28 साल का हुआ तो उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
नाना ने स्कूली दिनों में थियेटर करना शुरू किया था और इसके बाद एप्लाइड आर्ट कॉलेज के बाद एक एड एजेंसी ज्वाइन की थी। मैं स्मिता पाटिल की वजह से फिल्मों में आया था। वे मुझे पुणे के दिनों से जानती थीं। मैंने उन्हें मना किया था लेकिन वे मुझे रवि चोपड़ा के पास ले गई थीं। इस फिल्म का नाम आज की आवाज था, जिसमें मेरा नेगेटिव रेपिस्ट का किरदार था।
नाना बेहतरीन स्केच आर्टिस्ट हैं और उन्होंने मुंबई पुलिस की मदद उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया है। नाना कहते हैं कि वे फिल्मों में शौक से नहीं बल्कि जरूरत ने उन्हें एक्टर बनाया था। यही वजह है कि वे आज भी साधारण हैं। उन्होंने फिल्मों में आने से पहले सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग भी पेंट किए हैं।