पीएम मोदी के समुद्र किनारे सफाई करने पर बॉलीवुड ने की तारीफ, अक्षय से अनुपम खेर तक इन सितारों ने कही ये बात

Published : Oct 13, 2019, 02:33 PM IST

मुंबई. पीएम नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को ममल्लापुरम (महाबलीपुरम) के समुद्र किनारे सफाई करने के लिए पहुंचे। वहां, उन्होंने बीच पर मौजूद कचरों को इकट्ठा किया, जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री सुबह समुद्र तट पर सैर के लिए पहुंचे थे। पीएम ने वहां करीब 30 मिनट तक सफाई की और सभी लोगों को सार्वजनिक स्थल को साफ-सुधरे रखने का भी संदेश दिया। नरेंद्र मोदी के इस सराहनीय कदम का बॉलीवुड भी कायल हो गया और जमकर तारीफ की। 

PREV
14
पीएम मोदी के समुद्र किनारे सफाई करने पर बॉलीवुड ने की तारीफ, अक्षय से अनुपम खेर तक इन सितारों ने कही ये बात
अक्षय कुमार ने ट्वीटकर लिखा, 'आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी, एक अच्छा नेता वो होता है, जो खुद दूसरों के सामने उदाहरण बनता है। फिट रहने के लिए और सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने के लिए यह बहुत अच्छा कदम है।'
24
अनुपम खेर ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ये तस्वीर आने वाले समय में पूरी दुनिया में ईमानदारी, सच्चाई, सादगी और निस्वार्थ भावना का एक प्रतीक बनेगी। इस तस्वीर में स्वच्छ भारत का अभियान तो है ही, साथ में एक फकीर की छवि भी छुपी है। अब ऐसे इंसान को किस चीज का डर हो सकता है। जय हो।'
34
फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री जी, लोगों को बताने का आपका ये सही तरीका है कि सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने की जवाबदेही उनकी है। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत। यही मंत्र है।'
44
इसके अलावा विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'एक सच्चा लीडर वो है जो अपने उदाहरण से सभी को प्रेरित करे। आपको सलाम। यह वास्तव में अविश्वसनीय है और हम में से प्रत्येक के लिए प्रेरणादायक है। हमें इस तरह के गर्वित भारतीय बनाने के लिए धन्यवाद। हम सभी को स्वस्थ और स्वच्छ भारत के लिए महत्व देना चाहिए।'

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories