पीएम मोदी के समुद्र किनारे सफाई करने पर बॉलीवुड ने की तारीफ, अक्षय से अनुपम खेर तक इन सितारों ने कही ये बात

मुंबई. पीएम नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को ममल्लापुरम (महाबलीपुरम) के समुद्र किनारे सफाई करने के लिए पहुंचे। वहां, उन्होंने बीच पर मौजूद कचरों को इकट्ठा किया, जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री सुबह समुद्र तट पर सैर के लिए पहुंचे थे। पीएम ने वहां करीब 30 मिनट तक सफाई की और सभी लोगों को सार्वजनिक स्थल को साफ-सुधरे रखने का भी संदेश दिया। नरेंद्र मोदी के इस सराहनीय कदम का बॉलीवुड भी कायल हो गया और जमकर तारीफ की। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2019 2:33 PM
14
पीएम मोदी के समुद्र किनारे सफाई करने पर बॉलीवुड ने की तारीफ, अक्षय से अनुपम खेर तक इन सितारों ने कही ये बात
अक्षय कुमार ने ट्वीटकर लिखा, 'आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी, एक अच्छा नेता वो होता है, जो खुद दूसरों के सामने उदाहरण बनता है। फिट रहने के लिए और सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने के लिए यह बहुत अच्छा कदम है।'
24
अनुपम खेर ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ये तस्वीर आने वाले समय में पूरी दुनिया में ईमानदारी, सच्चाई, सादगी और निस्वार्थ भावना का एक प्रतीक बनेगी। इस तस्वीर में स्वच्छ भारत का अभियान तो है ही, साथ में एक फकीर की छवि भी छुपी है। अब ऐसे इंसान को किस चीज का डर हो सकता है। जय हो।'
34
फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री जी, लोगों को बताने का आपका ये सही तरीका है कि सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने की जवाबदेही उनकी है। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत। यही मंत्र है।'
44
इसके अलावा विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'एक सच्चा लीडर वो है जो अपने उदाहरण से सभी को प्रेरित करे। आपको सलाम। यह वास्तव में अविश्वसनीय है और हम में से प्रत्येक के लिए प्रेरणादायक है। हमें इस तरह के गर्वित भारतीय बनाने के लिए धन्यवाद। हम सभी को स्वस्थ और स्वच्छ भारत के लिए महत्व देना चाहिए।'
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos