'घोस्ट स्टोरीज' और 'पूर्णा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हीबा शाह नसीरुद्दीन शाह और उनकी पहली पत्नी परवीन मुराद की बेटी हैं। परवीन मुराद का असली नाम मनारा सीकरी है, जो दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी की बहन हैं। नसीर से तलाक के बाद परवीन हीबा को लेकर इरान चली गई थीं।