Published : May 19, 2022, 10:30 AM ISTUpdated : May 19, 2022, 01:57 PM IST
मुंबई. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) 47 साल के हो गए हैं। 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना गांव में जन्मे नवाज़ पेशे से भले ही एक्टर हों, लेकिन दिल से वे एक किसान हैं और आज भी मौका मिलते ही अपने खेतों में काम करने निकल जाते हैं। कोरोना (COVID 19) के कारण जब देश में तालाबंदी हो गई थी, तब लगभग एक साल का वक्त उन्होंने अपने गांव में ही बिताया था और खेती की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में गांव में बिताए समय का अनुभव साझा किया था। नीचे स्लाइड्स में देखिए खेती करते हुए नवाज़ की 10 PHOTOS और जानिए आखिर क्यों किसानी करना पसंद करते हैं नवाज़ुद्दीन......
नवाज़ ने कहा था, "जब से लॉकडाउन लगा है, मैंने ज्यादा से ज्यादा वक्त बुढ़ाना में बिताया है। मुंबई में काम में ठहराव आ गया था। इसलिए मैं घर आ गया। कुछ समय मां के साथ बिताया और वापस चला गया।"
211
नवाज़ ने इंटरव्यू में कहा था, "जब मुंबई में काम नहीं था, मैं यहां रहा और मुझे महसूस हुआ कि मैं अपने गांव में कितना खुश रहता हूं।"
311
नवाज ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने गांव में रहने के दौरान खेती की थी। वे कहते हैं, "प्रोफेशनली मैं आर्टिस्ट हूं, लेकिन दिल से मैं एक किसान हूं।"
411
नवाज़ ने इंटरव्यू में कहा था, "मैं ज़मीन से जुड़ा हुआ हूं। जब मैं ज़मीन में काम करता हूं तो बहुत ख़ुशी मिलती है। जब मैं बूढ़ा हो जाऊंगा, तब अपने खेतों में जाकर सोऊंगा।"
511
नवाज़ कहते हैं, "मुझे खेती करने से बहुत ख़ुशी मिलती है। एक आर्टिस्ट होने के साथ-साथ मेरे लिए यह भी ज़रूरी है। खेती और एक्टिंग मुझमें नेचुरली आए।"
611
नवाज़ की मानें तो वे बचपन से ही उन्होंने खेती करना शुरू कर दिया था। हालांकि, उनके पिता हमेशा से उन्हें पढ़ाना चाहते थे। नवाज़ ने केमिस्ट्री में डिग्री हासिल की है। लेकिन खेती के प्रति उनका प्यार कभी कम नहीं हुआ।
711
नवाज़ उत्तर प्रदेश सरकार की समाजवादी सरकार के दौरान किसान बीमा योजना के ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके हैं।
811
फ़िल्मी करियर की बात करें तो नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के स्टूडेंट रहे नवाज़ुद्दीन पहली बार 1999 में आई आमिर खान स्टारर फिल्म 'सरफ़रोश' में एक आतंकवादी के रोल में दिखाई दिए थे।
911
बाद में नवाज़ ने 'शूल', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'ब्लैक फ्राइडे', 'फिराक', 'पीपली लाइव' और 'कहानी' जैसी कई फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं की।
1011
नवाज़ को असली पहचान 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' से मिली। इसके बाद उन्होंने पलटकर नहीं देखा। वे 'द लंचबॉक्स', 'किक', 'बजरंगी भाईजान', 'रईस' और 'हीरोपंती 2' समेत कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं।
1111
'टीकू वेड्स शेरू', 'बोले चूड़ियां' और 'जोगीरा सारा रा रा' जैसी नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की कई फ़िल्में अभी रिलीज की कतार में हैं।