Nayanthara Wedding: विग्नेश शिवन ने नयनतारा के लिए शेयर किया खास पोस्ट, रोमांटिक पिक्स शेयर कर कही दिल की बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, Nayanthara-Vignesh Shivan Wedding: दक्षिण भारतीय फिल्मों की सुपरस्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन ( Nayanthara and Vignesh Shivan) आज यान 9 जून को शादी के अटूट बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस शादी का फैंस ही नहीं सेलेब्रिटी को  भी इंतज़ार है। वहीं शादी के ऐन मौके से पहले विग्नेश ने होने वाली पत्नी नयनतारा के लिए खास पोस्ट अपने फैंस के  साथ शेयर की है। शिवन ने कुछ थ्रो बैक तस्वीरे शेयर की हैं। इसमें दोनों बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे हैं। वहीं उन्होंने नयनतारा की स्निंग पिक्स भी शेयर की हैं। देखें ये सभी तस्वीरें... 
 

Rupesh Sahu | Published : Jun 9, 2022 4:44 AM IST / Updated: Jun 09 2022, 10:15 AM IST
18
 Nayanthara Wedding: विग्नेश शिवन ने नयनतारा के लिए शेयर किया खास पोस्ट, रोमांटिक पिक्स शेयर कर कही दिल की बात

विग्नेश ने पुराने दिनों को याद करते हुए नयनतारा के साथ थ्रो बैक पिक्स शेयर की हैं। ये पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपनेदिल की बात भी कही है। 
 

28

विग्नेश ने अपनी पोस्ट में लिखा- आज 9 जून है और आज नयन है। ईश्वर और  सृष्टि को शुक्रिया करता हूं कि मेरी लाइफ में मेरा मनपसंद और सबसे अच्छा जीवनसाथी आया है।

38

अच्छा पल, हर अच्छा संयोग, आशीर्वाद, हरदिन शूटिंग पर और हर प्रेयर ने लाइफ को इतना खूबसूरत बना दिया है। 
 

48

विग्नेश ने आगे कहाकि अब ये मेरी लाइफ नयनतारा की मोहब्बत के मनाम पर है।  मॉय थंगामे तुम्हे कुछ ही घंटों में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं । ईश्वर से अच्छी  लाइफ के लिए कामना करता हूं। हम बेस्ट फ्रेंड और फैमिली के सामने नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं।

58

विग्नेश ने अपनी इस पोस्ट में नयनतारा के साथ बेहद रोमांटिक पिक्स भी शेयर की हैं। वहीं उन्होंने अपनी होने वाली वाइफ  नयनतारा की सिंगल पिक्स भी शेयर की हैं। 
 

68

सूत्रों की माने तो  विग्नेश और नयनतारा 9 जून को यानि आज महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। 

78

विग्नेश और  नयनतारा ने अपनी शादी में कुछ ही लोगों को इनवाइट किय है। इस शादी में परिजनों के अलावा बेहद करीबी दोस्तों की मौजदूगी ही रहेगी। 

88

 वहीं नयनतारा के फैंस उनके वेडिंग लुक के लिए बहुत उत्साहित हैं। विग्नेश की शादी का सेलीब्रिटी को भी बेसब्री से इंतजार है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos