पति, बच्चा, सास-ससुर से भरा-पूरा परिवार चाहती थी 'बधाई हो' की एक्ट्रेस लेकिन अधूरी रह गई ये ख्वाहिश

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' रिलीज हो गई है। सोमवार को करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इसे लॉन्च किया। इस दौरान नीना ने खुलासा करते हुए बताया कि उनकी शादी होने वाली थी लेकिन ऐन मौके पर कैंसिल हो गई थी। इस घटना को याद करते हुए नीना ने कहा- मुझे अब भी नहीं पता कि आखिर हुआ क्या था? लेकिन मैं भी क्या करती? मैं जिंदगी में आगे बढ़ गई। बता दें कि नीना गुप्ता की एक बेटी है, जिसका नाम मसाबा है। मसाबा खुद मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। क्रिकेटर से अफेयर के दौरान बिन ब्याही मां बन गई थीं नीना..

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2021 1:41 PM IST / Updated: Jun 15 2021, 07:20 PM IST
18
पति, बच्चा, सास-ससुर से भरा-पूरा परिवार चाहती थी 'बधाई हो' की एक्ट्रेस लेकिन अधूरी रह गई ये ख्वाहिश

नीना गुप्ता के मुताबिक, वो उस शख्स के परिवार के साथ उसके घर पर भी रही थीं। सारी तैयारी हो गई थी। लेकिन उसने आखिरी मिनट में शादी तोड़ दी थी। नीना कहती हैं- लोग समझते हैं मैंने अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जी है। लेकिन ये सच नहीं है। मैं जहां और जब भी गलत थी, मैंने उसे कबूल किया और फिर  जिंदगी में आगे बढ़ गई। 
 

28

नीना के मुताबिक, मैं भी एक पति, बच्चा, सास-ससुर से भरा-पूरा परिवार चाहती थी। जब मैं दूसरों की फैमिली देखती तो मुझे जलन होती थी। लेकिन मैं किसी को दोष नहीं दूंगी। नीना ने अपनी बायोग्राफी में फिल्म इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स, कास्टिंग काउच को लेकर भी बात की है। 
 

38

बता दें कि नीना गुप्ता की पर्सनल लाइफ बेहद उतार-चढ़ाव भरी रही है। नीना का पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड से अफेयर था। इसी अफेयर के दौरान नीना प्रेग्नेंट हो गईं लेकिन उनकी शादी नहीं हुई थी। बावजूद इसके नीना गुप्ता ने बतौर सिंगल मदर मसाबा की परवरिश करने का फैसला किया था।

48

80 के दशक में वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स इंडिया के टूर पर कैरेबियाई टीम के साथ आए थे। इसी दौरान एक फंक्शन में उनकी मुलाकात नीना गुप्ता से हुई। दोनों की यह मुलाकात जल्द ही प्यार में बदल गई। विवियन नीना के प्यार में इस कदर डूबे कि भूल ही गए कि वे शादीशुदा हैं। अफेयर के दौरान नीना प्रेग्नेंट हो गई थीं। दोनों की बेटी मसाबा आज फैशन वर्ल्ड के चिर-परिचित नामों में से एक है।

58

एक इंटरव्यू के दौरान नीना ने कहा था- अगर मुझे अपनी गलती सुधारने का एक मौका मिलता तो मैं बगैर शादी के मां नहीं बनती। मैं मसाबा को लेकर पूरी तरह ईमानदार थी। लेकिन मैं ये भी जानती हूं कि उसने काफी कुछ झेला है। बता दें कि मसाबा का जन्म 2 नवंबर, 1988 को हुआ था। नीना और विवियन रिलेशनशिप में रहे थे मगर दोनों ने कभी शादी नहीं की।
 

68

बाद में नीना गु्प्ता ने विवेक मेहरा के साथ शादी की। विवेक मेहरा से नीना की मुलाकात 2002 में एक फ्लाइट में हुई थी। उस समय नीना 42 साल की थीं। विवेक मेहरा दिल्ली में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। पहले से शादीशुदा विवेक उस समय अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे। 2008 में किसी रिश्तेदार की शादी में अमेरिका गए विवेक ने नीना को वहीं प्रपोज किया और शादी कर ली।

78

वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता हाल ही में अवॉर्डेड वेब सीरिज 'पंचायत' में नजर आई थीं। इसके अलावा वो अपनी बेटी के साथ वेब सीरिज 'मसाबा मसाबा' में भी काम कर चुकी हैं। इस सीरिज में सीरीज में नील भूपलम और रिताशा राठौर ने भी काम किया है।

88

पिछले कुछ समय में नीना गुप्ता मुल्क, बधाई हो और पंगा जैसी फिल्मों में नजर आई हैं। नीना जल्द ही 1983 की वर्ल्डकप जीत पर बन रही फिल्म 83 में कैमियो करती नजर आएंगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos