नीना गुप्ता ने आगे बताया, अगले दिन मुझे सुभाष घई के सामने दूसरी ड्रेस में ले जाया गया। मुझे ऐसी ब्रा पहनाई गई, जिसमें भारी पैड लगे थे। इसके बाद मेरा ये लुक फाइनल हो गया। सुभाष घई क्या दिखाना चाहते हैं, इसको लेकर उनका माइंड एकदम क्लियर है। यही वजह है कि वो बेहतरीन डायरेक्टर हैं।