नेहा ने क्या कूल हैं हम, शूटआउट एट लोखंडवाला, दस कहानियां, चुप चुप के, मिथ्या, महारथी, सिंह इज किंग और तुम्हारी सुलु जैसी फिल्मों में का किया है। वे कुछ टीवी शोज में भी नजर आ चुकी है। उन्होंने बॉलीवुड के अलावा पंजाबी, तेलुगु, मलयालम और जापानी फिल्मों में भी काम किया है।