शादी के बाद नुसरत ने मनाई पहली दिवाली, मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी लगा दुल्हन की तरह सजीं

कोलकाता/मुंबई। बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट की। दिवाली पर नुसरत लाल रंग की साड़ी में नजर आईं। इस दौरान वो मांग में सिंदूर और माथे पर लाल बिंदी लगाकर दुल्हन की तरह सजीं। नुसरत ने नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग से अपने लुक को कम्प्लीट किया। वहीं नुसरत के पति निखिल जैन दिवाली पर यलो कलर के कुर्ते में नजर आए। नुसरत ने दिवाली सेलिब्रेशन के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं। बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से नुसरत जहां ने 3.5 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता था।

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2019 7:18 AM IST
15
शादी के बाद नुसरत ने मनाई पहली दिवाली, मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी लगा दुल्हन की तरह सजीं
बता दें कि नुसरत जहां ने 19 जून को तुर्की के बॉडरम टाउन में निखिल जैन से शादी की। नुसरत के पति निखिल जैन कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है।
25
नुसरत पति निखिल जैन की टेक्सटाइल चैन 'रंगोली' की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। बता दें कि नुसरत जहां शादी के करीब 1 महीने बाद हनीमून ट्रिप पर गई थीं। हनीमून ट्रिप की कुछ फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
35
तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने 25 जून को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली थी। नुसरत बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से जीतीं हैं। एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत ने बांग्ला भाषा में लोकसभा सदस्यता की शपथ ली। उन्होंने शपथ के अंत में जय हिंद, वंदे मातरम और जय बांग्ला कहा था।
45
गैर मुस्लिम शख्स से शादी करने पर नुसरत के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया था। देवबंद ने गैर मुस्लिम शख्स के साथ नुसरत की शादी को इस्लाम के खिलाफ बताया था। इतना ही नहीं, नुसरत की शादी और मंगलसूत्र पहनने को भी गलत बताया था।
55
नुसरत ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 में आई बांग्ला फिल्म 'शोत्रु' से की थी। इसके बाद उन्होंने खोका 420, खिलाड़ी, योद्धा : द वॉरियर, जमाई 420, केलोर कीर्ति, लव एक्सप्रेस, अमी जे के तोमार, क्रिसक्रॉस और नकाब जैसी फिल्मों में काम किया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos