सोशल मीडिया से डिलीट हो गई नुसरत की शादी वाली तस्वीरें, जहां ने खुद बताई इसके पीछे की वजह

मुंबई/कोलकाता। बंगाली एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी और पति निखिल जैन से विवाद के चलते चर्चा में हैं। नुसरत जहां ने बुधवार को एक स्टेटमेंट में कहा था कि 2019 में बिजनसमैन निख‍िल जैन से तुर्की में हुई उनकी शादी वैलिड नहीं है। निखिल के साथ अपनी ही शादी को अमान्य बताने वाली नुसरत जहां ने अब अपने सोशल मीडिया से शादी के सभी तस्‍वीरें भी डिलीट कर दी हैं। बता दें कि नुसरत जहां और निखिल जैन ने लव मैरिज की थी। दोनों 2018 में एक-दूजे से मिले थे। वहीं, 2019 में बशीरहाट से सांसद बनने के बाद नुसरत ने जून, 2019 में शादी की थी। शादी की फोटो हटाने के साथ ही नुसरत जहां ने कही ये बात...

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2021 7:00 AM IST / Updated: Jun 10 2021, 12:37 PM IST
19
सोशल मीडिया से डिलीट हो गई नुसरत की शादी वाली तस्वीरें, जहां ने खुद बताई इसके पीछे की वजह

नुसरत जहां और निखिल ने तुर्की के बोरडम में शादी की थी और इसके बाद हनीमून के लिए ग्रीस गए थे। शादी के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। हालांकि, अब नुसरत ने अपनी शादी के सारे फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिए हैं। 

29

इतना ही नहीं, इस पूरे विवाद के बीच नुसरत जहां ने अपनी एक खूबसूरत फोटो भी शेयर की है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मैं नहीं चाहती कि मुझे एक ऐसी औरत के रूप मे याद किया जाए, जो अपना मुंह बंद रखती थी। मैं ऐसे ही खुश हूं।

39

बता दें कि इससे पहले नुसरत जहां ने अपने बयान में कहा था- विदेशी धरती (तुर्की) पर रहते हुए और तुर्की मैरिज रेग्‍युलेशन के मुताबिक, हमारी शादी वैध नहीं है। यह इंटरफेथ मैरेज थी और इसमें स्‍पेशल मैरेज ऐक्‍ट के तहत वैलिडेशन की जरूरत होती है जो कि पूरी नहीं हुई। कानून के अनुसार, यह शादी नहीं बल्कि लिव-इन रिलेशनशिप है। ऐसे में तलाक का सवाल ही नहीं उठता है।

49

इतना ही नहीं, नुसरत ने पति निखिल जैन पर आरोप लगाया कि उसने गलत तरीके से मेरे बैंक अकाउंट्स से पैसे और गहने निकाले और अवैध तरह से उनका इस्तेमाल किया। नुसरत के मुताबिक, मेरी सहमति के बिना उसने अलग-अलग अकाउंट्स से मेरे पैसों के साथ हेराफेरी की। मैं अब भी इसे लेकर बैंक से लड़ रही हूं और वक्त आने पर सबूत भी दूंगी।

59

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत जहां पिछले कुछ वक्त से 'एसओएस कोलकाता' फिल्म में उनके को-स्टार रहे यश दासगुप्ता के काफी करीब आ गई हैं। रिपोर्ट्स है कि वो यश दास के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों कुछ महीनों पहले राजस्थान ट्रिप पर भी गए थे। इन खबरों पर नुसरत जहां और यश ने अपनी प्रतिक्रिया दी भी थी।

69

कोलकाता टाइम्स से बातचीत में नुसरत जहां ने कहा था कि उनके निजी जीवन के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। इसलिए वे अपनी शादी और संबंधों को लेकर जारी अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती हैं। 

79

नुसरत ने आगे कहा था- वो अपनी शादी या रिश्ते से संबंधित अफवाहों पर कुछ भी नहीं कहेंगी। मेरे निजी जीवन के मामले जनता के लिए नहीं है। लोग हमेशा मुझे ट्रायल पर रखते हैं। लेकिन इस बार मैं कुछ नहीं कहूंगी। लोगों को मुझे मेरे काम और एक्टिंग से पहचानना चाहिए और किसी से नहीं।
 

89

वहीं, नुसरत जहां और निखिल के बीच बढ़ते विवाद के बाद अब नुसरत के पति निखिल जैन ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया है। निखिल का कहना है कि नुसरत मेरे नहीं बल्कि किसी और के साथ रहना चाहती है। बता दें कि निखिल जैन कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है।

99

रिपोर्ट्स की मानें तो निखिल जैन के मुताबिक, नुसरत जहां पिछले साल यानी दिसंबर 2020 से उनका घर छोड़कर अपने मम्मी-पापा के साथ बालीगंज वाले घर पर रह रही हैं। तब से वह उनसे मिले नहीं है तो बच्चा उनका कैसे हो सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos