जब पाकिस्तान ने बेइज्जती के डर से बैन कीं भारत की ये 10 फिल्में, एक ने तो जमके मचाया था गदर

मुंबई। पाकिस्तान (Pakistan) ने डायरेक्टर इरम परवीन बिलाल की मूवी आई विल मीट यू देयर (I Will Meet You There) को अपने देश में बैन कर दिया है। पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड की तरफ से लिए गए इस एक्शन के बाद फिल्म के एक्टर फराह ताहिर ने भी नाराजगी जताई है। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड का मानना है कि यह मूवी उनके देश की सही संस्कृति को नहीं दिखाती और इससे लोगों के बीच मुसलमानों की नेगेटिव इमेज बन रही है। वैसे, बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान ने किसी फिल्म को बैन किया है। इससे पहले वहां के सेंसर बोर्ड ने भारत की कई फिल्मों पर बैन लगाया है। जानते हैं ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2022 2:36 PM IST / Updated: Apr 05 2022, 08:07 PM IST

110
जब पाकिस्तान ने बेइज्जती के डर से बैन कीं भारत की ये 10 फिल्में, एक ने तो जमके मचाया था गदर

इस फिल्म को भी पाकिस्तान ने बैन कर दिया था। यह फिल्म 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के बैकग्राउंड पर बनी थी। फिल्म में बताया गया है कि भारतीय सेना के 120 जवानों ने कैसे पाकिस्तानी फौज के 2 हजार सैनिकों को धूल चटा दी थी। मूवी में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ थे। 

210

इस फिल्म को पाकिस्तान ने बैन कर दिया था। इस मूवी में पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई के कारनामों को उजागर किया गया था। फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, रणवीर शौरी, गिरीश कर्नाड ने काम किया है। 

310

पाकिस्तान ने इस फिल्म को इसलिए बैन कर दिया क्योंकि उसका मानना था कि फिल्म में उनके देश की इमेज को गलत तरीके से दिखाया गया है। मूवी में फरहान अख्तर, सोनम कपूर, योगराज सिंह, दिव्या दत्ता और प्रकाश राज ने काम किया है। 

410

भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौर की कहानी को दिखाती इस मूवी को भी पाकिस्तान ने बैन कर दिया था। फिल्म में तारा सिंह एक मुस्लिम लड़की सकीना से शादी कर लेता है और बाद में उसे लेने के लिए पाकिस्तान जाकर वहां की फौज के छक्के छुड़ाता है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने काम किया है। 

510

पाकिस्तान ने हैदर पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। दरअसल, इस मूवी में कश्मीर विद्रोह को दिखाया गया है, जो पाकिस्तान के लिए बेहद संवेदनशील मुद्दा है। फिल्म में शाहिद कपूर, तब्बू, केके मेनन और श्रद्धा कपूर ने काम किया है। 

610

इस फिल्म में पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई के बारे में दिखाया गया था, जिसके चलते उसने फिल्म को बैन कर दिया था। फिल्म में सैफ अली खान, करीना कपूर, प्रेम चोपड़ा और गुलशन ग्रोवर ने काम किया है। 

710

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कुछ डायलॉग्स और सीन पर आपत्ति जताते हुए इसे बैन कर दिया था। फिल्म में श्रद्धा दास, फारुक शेख और नफीसा अली ने काम किया था। 

810

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के प्रोमो पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया था। मूवी में अक्षय कुमार, असिन, मिथुन चक्रवर्ती, मनोज जोशी और राज बब्बर ने काम किया था। 

910

पाकिस्तान के आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना हाफिज सईद द्वारा 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में कराए गए आतंकी हमले पर बेस्ड इस फिल्म को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था। फिल्म में नाना पाटेकर ने लीड रोल प्ले किया था।  

1010
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos